Jind News : प्रदेश में नायाब नहीं गायब सरकार है : दुष्यंत चौटाला

0
124
There is no unique government in the state Dushyant Chautala
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
  • व्यापारियों के माध्यम से किसानों को प्रताडि़त कर रही सरकार

(Jind News) जींद। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से हर खाद विक्रेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं और भी ज्यादा पाबंदियां लगाई जा रही हैं। यह साफ मंशा दर्शाता है कि किसान को और पीडि़त करने की दिशा में सरकार बढ़ रही है। हलके के दौरे पर जानकारी मिली कि उचाना में कई खाद विक्रेताओं को नोटिस दिया गया कि आपने दूसरे गांव के जिन्होंने ठेके पर जमीन ले रखी है उनको खाद कैसे बेचा। सरकार की गलत नितियों की वजह से खाद की सही मात्रा नहीं आ पाई और अब इस तरह के प्रतिबंध लगाकर व्यापारी के माध्यम से किसान को तंग किया जा रहा है।

सभी 22 जिलों का अगर आंकड़ा देखा जाए तो यह हालात हैं कि पुलिस गायब है और गुंडे सक्रिय है

पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरूवार को उचाना हलके में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के यहां सुख, दुख में वो शामिल हुए। काकड़ोद, डोहाना खेड़ा, बधाना, थुआ, कुचराना गांव में वो पहुंचे। काकड़ोद गांव में पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह नायाब नहीं गायब सरकार है कानून व्यवस्था तो सभी ने देखी है। किस तरह के हालात प्रदेश में बन चुके हैं। ठेकेदारों को तो सिक्योरिटी दे सकते हैं लेकिन आम नागरिकों को कैसे सिक्योरिटी दी जाएगी। झज्जर जिले में सात, रोहतक जिले में पांंच, सोनीपत में नौ मामले एक दिन में होते है।

सभी 22 जिलों का अगर आंकड़ा देखा जाए तो यह हालात हैं कि पुलिस गायब है और गुंडे सक्रिय है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाया गया है, इससे हरियाणा, भारत के लोगों को दिक्कत नहीं होगी। टैरिफ का अगर सबसे ज्यादा नुकसान होगा तो अमेरिका के अंदर वस्तुओं की कीमत बढ़ेगी। हमें अपनी अर्थव्यवस्था पर सोचना है।

आज कांग्रेस की बहुत दयनीय स्थित है

140 करोड़ लोगों के लिए सोचना है और 140 करोड़ के लिए सरकार को योजना बनानी पड़ेगी। अमेरिका की गीदड़ भभकियों से डरने की जरूरत नही है। आज कांग्रेस की बहुत दयनीय स्थित है। जिस तरह से एकतरफा राज बाबू बेटा विधानसभा चुनाव में बना चुके थे। उस राज को अभी कांग्रेस तोड़ नहीं पा रही है। कांग्रेस इसी तरह से चलती रही तो मुझे नहीं लगता कि अगले चार साल तक वह विपक्ष का नेता बना पाएगी। इस मौके पर जोरा सिंह डूमरखां, वीरेंद्र कौशिक, अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, सूरजमल ग्रोवर, राजा ठेकेदार, प्रवीण डोहाना खेड़ा, कपिल खरकभूरा, राजबीर भौंगरा मौजूद रहे।

HTET Exam 2025 : एचटेट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपनन