Jind News : विधायक ने किया पांच करोड़ से अधिक की लागत से बने जलघरों का किया उद्घाटन

0
61
Jind News : विधायक ने किया पांच करोड़ से अधिक की लागत से बने जलघरों का किया उद्घाटन
Jind News : विधायक ने किया पांच करोड़ से अधिक की लागत से बने जलघरों का किया उद्घाटन
  • उदयपुर, नचार खेड़ा को खुद का मिला जलघर

Jind News(आज समाज) जींद। उदयपुरए नचार खेड़ा गांव में पीने के पानी की जो समस्या थी उसका स्थायी समाधान हो गया है। अब दोनों गांव को खुद का जलघर मिल गया है। नचार खेड़ा गांव में तो कई सालों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। यहां पर जो पाइप लाइन थी वो कंडम होने के चलते सप्लाई नहीं आ रही थी। उदयपुर गांव में बूस्टिंग स्टेशन है यहां पर दुर्जनपुर गांव से सप्लाई पानी की आ रही थी। अब दोनों गांव में बने जलघरों का विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा सोमवार को उद्घाटन किया।

घरों में जलघर बनने के बाद स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा। दोनों जलघरों के टैंकों में नहर का पानी पाइप लाइन से पहुंचेगा। लोगों की समस्याओं को भी विधायक ने सुना।

बुलेट ट्रेन की स्पीड से हो रहा है उचाना में विकास

विधायक ने कहा कि नचार खेड़ा गांव में करीब 265 लाख, उदयपुर में 241 लाख रुपये के लगभग की राशि खर्च करके जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जलघरों का निर्माण किया। अब दोनों गांव में पीने के पानी की किल्लत नहीं रहेगी। हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचे इसको लेकर निरंतर सरकार कार्य कर रही है। दोनों गांव में नए कनेक्शन किए गए है ताकि हर घर पानी पहुंचे। डीआई पाइप लाइन भी बिछाई गई है।

उदयपुर में करीब 70 लाख रुपये का अस्टीमेट बना कर मंजूरी के लिए पीने के पानी के अन्य कार्य के लिए भेजा गया है। किसी तरह से भी विकास के कामों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उचाना विकास की पटरी पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा है।   कांग्रेस नेता द्वारा निकाली जा रही सदभाव यात्रा पर अत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में खुद सदभाव नहीं है। ये सद्भाव यात्रा सिर्फ राहुल गांधी के सामने नंबर बनाने के लिए निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्ेश्य सिर्फ खुद को कांग्रेस में स्थापित करना है। प्रदेश का मतदाता किसी के बहकावे में नहीं आएगा।

24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा

मतदाता इस को जानता है कि योग्यता के आधार पर किसी सरकार में रोजगार मिल सकता है तो वो भाजपा की सरकार है। क्षेत्रवादए परिवारवाद को भाजपा ने खत्म करने का काम किया है। हरियाणा प्रदेश पूरे देश में पहला ऐसा प्रदेश है जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। बिहार में जो माहौल नजर आ रहा है उससे साफ  है कि जब परिणाम आएंगे तो प्रचंड बहुमत से एनडीए सत्ता में आएगी।

चुनाव में हार नजर आती देख परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस, महागठबंधन के नेता बौखला गए है जो तरह.तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। इस मौके पर एक्सईएन प्रशांत, एसडीओ सुनीता देवी, सुरेंद्र खरकभूरा, सतीश जांगड़ा, सत्यवान कौशिक, प्रवीण गर्ग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढे : Jind News : महिलाओं को सशक्त बनने के लिए अधिकारों की जानकारी होना जरूरी : सत्यवान मलिक