- हरियाणा पानी को लेकर अपना हक मांग रहा
(Jind News) जींद। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य चाहे पानी पाकिस्तान ही चला जाए लेकिन फिर भी पानी हरियाणा को नहीं देंगे इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। हरियाणा पंजाब सरकार से उसके हक का पानी नही मांग रहा बल्कि जितने पानी पर हरियाणा का हक है, उसे दिया जाए। पानी वितरण के लिए बीबीएमबी का गठन किया गया है। बोर्ड द्वारा ही किस-किस राज्य को कितना पानी मिलेगा, उसे पहले ही निर्धारित किया गया है।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा सोमवार को विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर हम पिछले सालों की बात करें ताकि हरियाणा को अप्रैल, मई, जुन के महीनों में लगभग 8500 से 9000 हजार क्यूसेक पानी निरतर मिलता रहा है। बीबीएमबी द्वारा हरियाणा को पानी इन्हीं दिनों में 9000 क्यूसेक देने का फैसला किया था। चाहे वह सिंचाई की बात हो या पीने के पानी की बात हो।
पानी की उपलब्धता होने के बावजूद गलत तरीके से रोकने का काम किया
पंजाब सरकार द्वारा पानी की उपलब्धता होने के बावजूद उसे गलत तरीके से रोकने का काम किया है। जो अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हैद्व उस सरकार द्वारा ओछी राजनीति करने का काम किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ ही दिनों में बारिश होनी शुरू हो जाएगी। जिससे डैम का पानी का स्तर काफी ज्यादा हो जाएगा और डैम की भी लिमिट निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्यूबवेल लगाकर पानी की आपूर्ति शुरू की है। नहर आधारित इलाकों में ट्यूबवेल की सहायता ली जा रही है। कुछ जगहों पर वाटर टैंकर से पानी पहुंचाया गया है। जल घरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। गंगवा ने कहा कि पंजाब सरकार भाखड़ा डैम पर जाकर राजनीतिक स्टंट कर रही है।
पंजाब को हरियाणा का बड़ा भाई बताते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार संघीय ढांचे के खिलाफ है। गंगवा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार पानी रोक कर हरियाणा को परेशान कर रही है। पंजाब की सरकार जल संकट के नाम पर ड्रामा कर रही है और जनता को गुमराह कर रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : आगामी 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस