Jind News : किसान छात्र एकता संगठन हरियाणा ने वीसी को सौंपा ज्ञापन

0
66
Jind News : किसान छात्र एकता संगठन हरियाणा ने वीसी को सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर वीसी को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन पदाधिकारी।
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी पोर्टल) पर चल रही अनियमितताओं को दूर करवाने की मांग

Jind News (आज समाज) जींद। किसान छात्र एकता संगठन हरियाणा ने वीरवार को को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रामपाल सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी पोर्टल) पर चल रही अनियमितताओं को दूर करवाने की मांग की गई।

संगठन के युवा छात्र नेता नवरत्न माथुर ने बताया कि इस वर्ष हजारों एससी और बीसी वर्ग के विद्यार्थियों को नॉट एलिजिबल (अयोग्य) दिखाया जा रहा है। जबकि उन्होंने सभी पात्रता मानदंड पूरे किए हैं। कई छात्रों को बिना किसी स्पष्ट कारण के अयोग्य घोषित किया गया है। जिससे गरीब और मेधावी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो छात्र पहले वर्ष में आवेदन नहीं कर पाए थे,  उन्हें अब दूसरे वर्ष में आवेदन करने की अनुमति तक नहीं दी जा रही है। जिससे अनेक योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ रहा है।

सामाजिक न्याय की भावना हो रही प्रभावित 

पहले राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तियां जाति आधारित थी। परंतु अब उन्हें एनएसपी पोर्टल पर मेरिट आधारित बना दिया गया है। जिससे सामाजिक न्याय की भावना प्रभावित हो रही है। संगठन के उपाध्यक्ष अभिषेक जुलाना ने कहा कि सरकार को इस विषय पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए और नोट एलिजिबल दर्शाए गए सभी छात्रों के आवेदन की पुन: जांच कराई जानी चाहिए।

साथ ही ऐसे छात्रों को भी आवेदन का अवसर दिया जाए जो पहले वर्ष किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे। कुलपति प्रो. रामपाल सैनी ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस विषय पर उच्च स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजेगा। इस मौके पर गौरव, वेद, साहिल, राहुल खांडा इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढे : Jind News : एनएचएम महिला एमपीएचडब्ल्यू ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन