- हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी विंग ने हैबतपुर में निकाली जागरूकता रैली
(Jind News) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी विंग की छात्राओं ने गांव हैबतपुर में जागरूकता रैली निकाली। जिसका विषय एक पढे, एक और को पढ़ा (ईच वन, टीच वन) रहा। इस रैली की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम मोर ने एवं संचालन एनसीसी ऑफिसर अंजू व सदस्या डॉ. क्यूटी ने किया।
ईच वन टीच वन के समर्थन में अपना संबोधन दिया
इस रैली में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. पूनम मोर ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार से रैली को प्रारंभ किया व छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ईच वन टीच वन के समर्थन में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान श्रृंखला रूप में काम करेगा तो समस्त समाज शिक्षित होगा। समान शिक्षा का अधिकार सबके लिए हो इस नीति का पालन होना चाहिए। इस उद्देश्य से यह जागरूकता रैली निकाली गई।
एनसीसी कैडेट्स ने एक सीखे, एक को सिखाए, ज्ञान का प्रकाश फैलाए के नारों से समस्त गांव की गलियों को गुंजाया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने घर-घर जाकर भी साक्षरता की महत्ता व आवश्यकता पर बात की। गांव के लोगों ने इस बारे में अपना समर्थन देते हुए भविष्य में इस नीति के आधार पर अपने बच्चों को पढऩे व अपने शिक्षित बच्चों के द्वारा एक-एक बच्चे को शिक्षा देने की बात भी की। इस कार्यक्रम में एनसीसी के 19 कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Jind News : दो जलघर, एक बूस्टर व एक टयूबवैल होने के बावजूद भी ग्रामीणों पेयजल को तरसे