Jind News : नशे के खिलाफ  चलाए अभियान के तहत आफताबगढ़ में चलाया सर्च अभियान

0
63
Jind News : नशे के खिलाफ  चलाए अभियान के तहत आफताबगढ़ में चलाया सर्च अभियान
डॉग स्कवायड के साथ सर्च अभियान चलाए हुए।
  • नशे की खरीद-फरोख्त रोकने व तस्करों की चैन तोडऩे के लिए चलाया सर्च आप्रेशन : डीएसपी गौरव शर्मा

(Jind News) जींद। एसपी कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने नशे के खिलाफ  सर्च अभियान के तहत थाना सदर सफीदों के तहत गांव आफताबगढ़ में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें उन लोगों की तलाशी ली गई जिनके खिलाफ  पुलिस को नशा बेचने के बारे में शिकायतें मिल रही थी। जिला पुलिस का मकसद जिला को ड्रग्स मुक्त बनाना है। डीएसपी सफीदों गौरव शर्मा के नेतृत्व में एसएचओ शहर सफीदों, पिल्लूखेड़ा, सीआईए स्टाफ  जींद की टीमों ने सर्च ऑपरेशन में भाग लेकर नशीला पदार्थ पकडऩे के लिए भरसक प्रयास किए।

पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान डॉग स्कवायड की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों के घरों, गाडिय़ों व अन्य ठिकानों पर रेड करके तलाशी ली गई। डीएसपी सफीदों गौरव शर्मा ने कहा कि ने कहा कि नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई के भी आदेश हैं। इसलिए जो भी लोग नशीले पदार्थ बेचते हैं वह खुद यह काम छोड़ जाएं अन्यथा पुलिस कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है।

नशा की खरीद-फरोख्त रोकने व तस्करों की चैन तोडऩे के इरादे किया सर्च ऑपरेशन चलाया गया था

थाना सफीदों के तहत गांव अफाताब गढ़ में नशा की खरीद-फरोख्त रोकने व तस्करों की चैन तोडऩे के इरादे किया सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि अगर आपके आसपास कोई नशा बेचता है या नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। नशे के संबंधित कोई भी सुचना टोल फ्री नंबर 1933 या डायल 112 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि लोगों को नशे से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जागरुकता शिविर व खेल मेले भी करवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नशे की समस्या के खिलाफ  लड़ाई के लिए पलिस कप्तान कुलदीप सिहं ने सभी उप पुलिस अधीक्षक, क्राईम युनिट व थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द नशा मुक्त जिला बनाने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : Jind News : ग्रामीण सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया