Jind News : सच्चाखेड़ा की छात्रा निधि प्रदेश में तीसरे स्थान पर

0
49
Jind News : सच्चाखेड़ा की छात्रा निधि प्रदेश में तीसरे स्थान पर
निधि को मिठाई खिलाते हुए।
  • 500 में से 495 अंक किए हासिल
  • दसवीं कक्षा में 95.07 प्रतिशत रिजल्ट के साथ जींद पांचवें स्थान पर

(Jind News) जींद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शनिवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा परिणाम में नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा निधि ने 500 में से 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जींद जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा है। हालांकि पिछले साल भी जींद पांचवें स्थान पर ही था लेकिन पास प्रतिशत ज्यादा था। इस बार जींद का पास प्रतिशत 95.07 प्रतिशत है जबकि पिछले साल यह 97.29 था। इस वर्ष दसवीं कक्षा के 15 हजार 812 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

इसमें 15 हजार 32 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 631 बच्चे ईआईओपी इम्प्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस की श्रेणी में आए हैं। 149 बच्चों का कंपार्टमेंट आया है। पिछले सत्र 2023.24 में 16 हजार 430 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 15 हजार 984 पास हुए थे और 353 ईआईओपी की श्रेणी में थे। 2022-23 के सत्र में 16 हजार 570 बच्चों ने परीक्षा दी थीए जिनमें 12185 बच्चे पास हुए थे और 1719 बच्चों की कंपार्टमेंट आई थी। उस साल 2669 बच्चे फेल हो गए थे।

सच्चाखेड़ा गांव की निधि प्रदेश में तीसरे स्थान पर

हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जींद के नरवाना क्षेत्र के सच्चाखेड़ा गांव की निधि ने 500 में से 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। निधि नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। निधि के पिता की मौत हो चुकी है।

निधि की मां ने ही उसे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। निधि ने हिंदी विषय में 98, अंग्रेजी में 99, सामाजिक विज्ञान में 98, साइंस में 97, मैथ में 100, म्यूजिक में 100 अंक मिले हैं। निधि ने दो विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। निधि का सपना है व कुछ यूनिक करके अपने मा-पिता का नाम रोशन करे। निधि की उपलब्धि पर एसडी महिला स्कूल व घर मे खुशी का माहौल है बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

बिना पिता के मेहनत करके निधि का पालन पोषण किया

स्कूल की छात्राओं ने नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया है। हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निधि ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त का समाचार मिलते ही बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। छात्रा निधि की मां सरला ने बताया कि निधि की इस उपलब्धि पर मुझे नाज है। निधि के पिता का स्वर्गवास हो गया हैं और बिना पिता के मेहनत करके पालन पोषण किया है और मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।

मैं चाहती हूं अपने पापा का नाम रोशन करे। मैंने कभी घर का काम नही करवाया और निधि को बेटे से बढ़कर समझा है। निधि ने कहा कि वह स्कूल से आने के बाद आठ घंटे पढ़ाई करती थी व पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। सेल्फ  स्टडी करके ही निधि ने यह मुकाम हासिल किया है। निधि नॉन मेडिकल लेकर कुछ यूनिक करना चाहती है

यह भी पढ़ें : Gold Price Today : आज क्या है सोने के ताजा भाव ?देखे कीमत