Jind News : धरने पर यज्ञ में आहूति डाल होटल संचालक को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

0
58
Jind News : धरने पर यज्ञ में आहूति डाल होटल संचालक को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
धरनास्थल पर आयोजित यज्ञ में आहूति डालते हुए कालोनीवासी। 
  • 365 दिस से कालोनीवासी होटल के खिलाफ दे रहे हैं धरना

Jind News (आज समाज) जींद। नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर में तथाकथित होटल में वेश्यावृत्ति के आरोप लगाते हुए कालोनीवासियों का धरना शुक्रवार को 365वें दिन भी जारी रहा। कालोनीवासियों ने होटल संचालक की सद्बुद्धि के लिए हवन किया। कालोनीवासियों ने बताया कि नरवाना रोड पर एक होटल खोला गया है। जिसमें वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह स्कूल व कॉलेजों के लड़के व लड़कियों को दो-दो घंटे के लिए आते हैं। जिससे यहां का माहौल खराब हो रहा है।

गलत गतिविधियां ना करने के लिए वादा

इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस, एसपी से लेकर परिवेदना समिति बैठक में भी की जा चुकी है। होटल संचालक द्वारा इस प्रकार की गलत गतिविधियां ना करने के लिए वादा किया था। लगभग तीन-चार महीने के बाद फिर से उसी प्रकार की गतिविधियां शुरू हो गई थी और बेशर्मी का नंगा नाच नचाया जा रहा है। बाकायदा कालोनीवासियों के पास फोटो वीडियो आदि सबूत भी हंै।

पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर हौंसलें बुलंद 

बाकायदा कालोनीवासियों को धमकियां भी मिल रही हैं। इसके विरोध में पिछले 365 दिन से होटल के सामने ही नरवाना रोड पर नगरवासियों का धरना भी चल रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर इनके हौंसलें बुलंद हो चुके हैं तथा यह झगड़ा करने पर उतारू है। जिससे जान व माल की हानि हो सकती है।

इसलिए विषय की गंभीरता को देखते हुए भविष्य में कोई अनैतिक अपराध न हो उसको रोकने के लिए कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रमा शर्मा, ओमपति, केलो देवी, मंजू देवी, खुजान चहल, पिरथी मोर, सत्यवान प्रजापत, विनोद सैनी, अरुण सैनी, बादल, सुरेन्द्र पांचाल,  प्रेम भुक्कल सहित अन्य कालोनीवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : न्यू लाइब्रेरी हॉल के प्रथम तल पर बनने वाले चैंबरों का किया शिलान्यास