Jind News : खरीद एजेंसियों की लापरवाही किसानों पर पड़ रही भारी

0
83
Jind News : खरीद एजेंसियों की लापरवाही किसानों पर पड़ रही भारी
मंडी में पड़ी गेहूं की फसल
  • मंडी से नही हो रहा उठान, किसानों की करोडों रुपये की अटकी पेमेंट

(Jind News) जींद। जुलाना स्थित अनाजमंडी में खरीद एजेंसियों की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है। उठान नही होने से और मौसम खराब होने से मंडी में लाखों क्विंटल गेहूं भीग रहा है। उठान नही होने पर किसानों की करोड़ों रुपये की पेमेंट नही हो पा रही है। जिससे किसानों को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है।

मंडी में अब तक 9 लाख 97 हजार 888 किवंटल की आवक हो चुकी है। मंडी में अब तक 1 लाख 13 हजार 411 क्विंटल गेहूं का उठान नही हो पाया है। ऐसे में किसानों की 27 करोड़ 50 लाख 21 हजार 675 रूपये की पेमेंट नही हो पाई है। जिससे किसानों को आढ़तियों के पास चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

उठान के काम में तेजी लाने की गुहार लगाई ले

पिछले साल अब तक 9 लाख 48 हजार 80 किवंटल गेहूं की आवक हुई थी। उठान नही होने पर आढ़ती एसोसिएशन ने मार्केट कमेटी सचिव को पत्र लिख कर उठान के काम में तेजी लाने की गुहार लगाई लेकिन इसके बावजूद उठान के काम में तेजी नही आ पाई। जिसके चलते आढ़तियों की परेशानी और बढ़ती हुई नजर आ रही है। अगर बरसात आती है तो मंडी में पड़े गेहूं पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन लाठर ने कहा कि मंडी में उठान नही होने के कारण किसानों की पेमेंट रूकी हुई है और किसान पेमेंट के लिए आढ़तियों के पास चक्कर काट रहे हैं। खरीद एजेंसियों के पास कैरेट भी उपलब्ध नही हैं तो उठान के काम में देरी हो रही है।

आढ़तियों की मांग है कि जल्द से जल्द उठान का काम करवाया जाए ताकि किसानों की पेमेंट हो सके। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुलाना इंस्पेक्टर राहुल ने बताया कि मंडी से उठान का काम नियमित रूप से हो रहा है। हर रोज लगभग 30 हजार बैग का उठान हो रहा है। भारतीय खाद्य निगम ने मंडी से सीधी डिलिवरी की मांग कर ली है। मंडी से उठान के काम में ओर तेजी लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुदृढ़ करने के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण : राजेश वशिष्ठ