Jind News : नवीन गोयत ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल

0
58
Jind News : नवीन गोयत ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल
इंटरनेशनल खेलों नवीन गोयत गोल्ड मेडल विजेता।  
  • नौ जुलाई को गांव मखंड पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत

(Jind News) जींद। अमेरिका में हुए इंटरनेशनल खेलों में मखंड गांव के नवीन गोयत ने अलग-अलग खेलों में दो गोल्ड, सिल्वर मेडल जीता। नवीन गोयत का नौ जुलाई को गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। उचाना से डीजे के साथ जुलूस के रूप में ग्रामीण गांव तक नवीन गोयत को लेकर जाएंगे। नवीन गोयत थल सेना में फायरमैन के पद पर कार्यरत है। चाचा नसीब गोयत,  दिलबाग गोयत ने बताया कि 24 जून को अमेरिका इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेने के लिए नवीन गोयत रवाना हुआ था।

हरियाणा एवं देश का नाम किया रोशन

चार जुलाई को एकल खेल सीढियों में चढऩे पर गोल्ड मेडल जीता तो रिले रेस में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता। नवीन गोयत ने गांव, उचाना हलका ही नहीं बल्कि जींद, हरियाणा एवं देश का नाम रोशन करने का काम किया है। गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारी की हुई है।

भाजपा नेता दीपक बुडायन ने नवीन गोयत एवं परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ये सभी के लिए गर्व की बात है कि ग्रामीण अंचल के बेटे ने देश का नाम रोशन किया है। हमें होनहार युवा पर गर्व है। उम्मीद है कि भविष्य में भी होने वाले खेलों में निरंतर मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।

 Removal of minimum balance in Bank : इन 5 बैंको में नहीं होगी मिनिमम बैलेंस की जरूरत देखे पूरी जानकारी