Jind News : आतंकवादी को ढेर कर मेजर मंजीत ने बढ़ाया जींद का मान

0
70
Jind News : आतंकवादी को ढेर कर मेजर मंजीत ने बढ़ाया जींद का मान
कीर्ति चक्र से सम्मानित होते हुए मेजर मनजीत।
  • राष्ट्रपति से कीर्ति चक्र का सम्मान क्षेत्र के लिए बना गर्व

(Jind News) जींद। सोपोर में आतंकवादी को ढेर कर देश के नागरिकों और बच्चों की जान बचाने पर जींद के सेक्टर 11 निवासी मनजीत को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है। जींद जिले की सीमा से सटे गांव मिर्चपुर में जन्में और पले व बढ़े मंजीत गिल का शौर्य देश के लोगों की जुबां-जुबां पर आने से उनके जींद निवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

दूध का कर्ज देश सेवा कर बखुबी तौर से चुकाया

शिक्षक पिता वीरभान गिल और धरती का सीना चीर कर देश के लिए अन्न उपजाने वाले दादा दलीप सिंह से जो राष्ट्रसेवा का जज्बा सीखा उसे देश का आवाम 25 अप्रैल 2024 की रात को देख चुका है। मेजर मनजीत गिल ने आंगनबाड़ी में कार्यरत अपनी मां निर्मला देवी के दूध का कर्ज देश सेवा कर बखुबी तौर से चुकाया है।

देश के लिए अपनी जान को हथेली पर रखकर आतंकवादी को ढेर करने के इस शौर्य पर जींद और गांव मिर्चपुर के लोग बड़ा गर्व करते हुए उनके परिजनों को बधाई दे रहे है। मेजर मनजीत गिल की धर्मपत्नी राधिका जहां एक कंपनी में कार्यरत हंै वहीं उनका भाई भारतीय रेलवे मे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है। ज्योंही देश की महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मेजर मनजीत गिल को कीर्ति चक्र से सम्मान दिया त्यों ही उनकी शौर्य गाथा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी।

दरअसलए मेजर मनजीत ने एक विश्वसनीय सूत्र से मिली सूचना के आधार पर सोपोर जिले के एक गांव में दो विदेशी आतंकवादियों की गतिविधियों का सावधानीपूर्वक पीछा किया। संदिग्ध लक्ष्य परिसर को चिन्हित करने के दौरान अधिकारी ने सावधानीपूर्वक एक प्रारंभिक घेरा स्थापित किया और 25 अप्रैल 2024 पूरी रात आतंकवादियों द्वारा लगातार घेरा तोडऩे के प्रयासों के बावजूद अटूट प्रतिबद्धता बनाए रखी।

मंजीत ने असाधारण साहस का परिचय दिया

लगातार गोलीबारी की मार झेलने के बावजूद मेजर मंजीत ने असाधारण साहस का परिचय दिया और अपने आसपास के खतरे की परवाह किए बिना आतंकवादी की ओर रेंगना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने देखा कि आतंकवादी स्काउट पर हमला करने के लिए एक ग्रेनेड फेंकने की तैयारी कर रहा है। अटूट दृढ़ संकल्प के साथए अधिकारी ने भीषण गोलीबारी की और खतरे पर काबू पाते हुए आतंकवादी को मार गिराया। असाधारण वीरता और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए मेजर मनजीत को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : Jind News : सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ  संघर्ष तेज करने का समय : संधू