Jind News : स्कूल से बंक मार कर इधर-उधर पार्कों में घूमने वाले छात्रों पर नजर

0
72
Jind News : स्कूल से बंक मार कर इधर-उधर पार्कों में घूमने वाले छात्रों पर नजर
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नरेंद्र अत्री।
  • डीईओ सभी स्कूलों के मुखियाओं व प्रबंध समिति को अपने विद्यार्थियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश जारी करें : अत्री

(Jind News) जींद। स्कूल से बंक मार कर इधर-उधर पार्कों में घूमने वाले छात्र व छात्राओं पर  बाल कल्याण समिति द्वारा नजर रखी जाएगी। समिति के संज्ञान में आया है कि स्कूल में पढऩे वाली कुछ नाबालिग छात्राएं स्कूल में न जाकर अपने पुरुष मित्रों के साथ पार्कों में बैठी रहती हैं। जो कि बहुत ही चिंताजनक है। ऐसे विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ-साथ स्वयं को भी धोखा दे रहे हैं तथा अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में उनके साथ कोई आपराधिक घटना भी घट सकती है।

विद्यार्थियों पर कड़ी नजर रखने हेतु सख्त निर्देश जारी

इसीलिए बाल हितों का ध्यान रखते हुए बाल कल्याण समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वो सभी स्कूलों के मुखियाओं व प्रबंध समिति को अपने विद्यार्थियों पर कड़ी नजर रखने हेतु सख्त निर्देश जारी करें। गौरतलब है कि शहर के पार्कों तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास पार्क हैं। जहां लड़के व लड़कियों को बैठे देखा जा सकता है। इनमें कई बार नाबालिग लड़कियां भी होती हैं। ऐसे में पुलिस विभाग को भी बंक मारने वाले ऐसे नाबालिग छात्र व छात्राओं पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

किशोरावस्था में बच्चों की तरफ अत्यधिक ध्यान रखने की जरूरत

बाल कल्याण समिति के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय का यह दायित्व है कि स्कूल में आने के बाद छात्रों को बिना उचित कारण तथा बिना माता-पिता की अनुमति के छुट्टी से पहले न जाने दें। स्कूल से किसी दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्र व छात्राओं के बारे में भी माता-पिता से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें।

किशोरावस्था में बच्चों की तरफ अत्यधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है। प्रत्येक माता-पिता का भी दायित्व है कि वे अपने बच्चों पर पूरा ध्यान दें ताकि बच्चे पढ़ाई को ताक पर रखकर किसी गलत संगत में ना पड़ें।

यह भी पढ़ें : Jind News : एशियन योगा चैंपियनशिप में अभिषेक ने जीते दो गोल्ड