- कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर नही पहुंच पाए समय से
- हरियाणा सरकार से मांग : एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम पूरा और स्पष्ट लिखा जाए
(Jind News) जींद। हरियाणा प्रदेश में पिछले दिनो आयोजित की गई पीएमश्री स्कूल परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र के अस्पष्ट नाम के कारण अनेक शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार एक परीक्षा केंद्र गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल रोहतक निर्धारित किया गया था लेकिन एडमिट कार्ड पर गौड ब्राह्मण सेंट्रल की बजाय जीबीसी जैसी शार्ट फॉर्म का प्रयोग होने के कारण दूर दराज से आए परीक्षार्थी भ्रम में पड़ गए।
परिणामस्वरूप कई शिक्षक समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके और परीक्षा देने से वंचित रह गए। इनमें अधिकांश परीक्षार्थी बहादुरगढ़, दिल्ली और भिवानी क्षेत्र से आए थे। कुछ जींद से भी सबंध रखते थे। एडमिट कार्ड में गौड ब्राह्मण सेंट्रल की बजाय जीबीसी जैसी शॉर्ट फॉर्म का प्रयोग होने से ऑटो चालक और अन्य नागरिक भी इस संक्षिप्त नाम से स्कूल का पता नही बता पाए। जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हुई।
परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में पूरी पारदर्शिता और स्पष्टता अपेक्षित
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने इस गंभीर लापरवाही पर सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि इस प्रकार की त्रुटियां न केवल मेहनती शिक्षकों के भविष्य के साथ अन्याय हैं बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक भी हैं।
परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में पूरी पारदर्शिता और स्पष्टता अपेक्षित है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि भविष्य में एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम पूराए स्पष्ट और स्थानीय रूप से प्रचलित फॉर्मेट में लिखा जाए ताकि किसी भी परीक्षार्थी को भ्रमित न होना पड़े। गोयल ने कहा कि एक छोटी सी सावधानी सैंकड़ों उम्मीदवारों का भविष्य बचा सकती है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस घटना से सीख लेकर आगे की परीक्षाओं में सुधार सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े : Jind News : मानसून सीजन के दौरान गंभीरता से काम करें अधिकारी