Jind News : नेशनल यूथ एडवेंचर कार्यक्रम में जिले से 4 कब मास्टर ने लिया भाग

0
210
Four Kab Masters from the district participated in the National Youth Adventure Program
एडवेंचर कैंप
  • राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा : राजेश वशिष्ठ

(Jind News) जींद। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा चार दिवसीय नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम का आयोजन मोरनी हिल्स पंचकुला मे किया गया, जिसमे जिले के 4 शिक्षक जो अलग अलग विद्यालयों से थे ने भाग लिया । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र व  जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने कार्यालय मे चारों कब मास्टर को  सम्मानित किया व जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया की कब बुलबुल गतिविधियां प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को खेल खेल मे शिक्षा देने व उनके सर्वांगीण विकास मे सहायक है । बच्चे बिना किसी डर के इन गतिविधियों का आनंद लेते हुए सीखते है ।  कब बुलबुल गतिविधियों से बच्चों मे रटने की प्रवृति समाप्त हुई है।

नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राममे  इन शिक्षकों ने लिया भाग

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सफीदों मंडी से कर्मपाल कब मास्टर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कर्मगढ़  से मंजीत कब मास्टर, राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सफीदों से सतीश कुमार कब मास्टर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरसा खेड़ी से बिजेंद्र सिंह कब मास्टर ने भाग लिया ।

स्काउटिंग बच्चों के सर्वांगीण विकास मे सहायक

स्काउटिंग प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को खेल खेल मे शिक्षा देने व उनके सर्वांगीण विकास मे सहायक है ।विकट परिस्थितियों मे हौसले व जुनून के साथ आगे बढ़ना ही असली स्काउटिंग है । बच्चों व शिक्षकों को जिला स्तर,राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है ।
–जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ