Jind News : केनरा बैंक शाखा में लगी आग, नही हुआ बडा नुकसान

0
83
Jind News : केनरा बैंक शाखा में लगी आग, नही हुआ बडा नुकसान
आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की गाड़ी।
  • फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू

(Jind News) जींद। सफीदों नगर के रेलवे रोड पर स्थित केनरा बैंक शाखा में शुक्रवार को आग लग गई। आग का धुंआ जब बैंक के पीछे से उठता हुआ दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया। मामले की सूचना दमकल व बैंक के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण बैटरी में आग लगना बताया जा रहा है।

सूचना पाकर दमकल की गाड़ी व बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे

मिली जानकारी के अनुसार केनरा बैंक के अधिकारी सायं को बैंक बंद करके चले गए थे। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे किसी ने बैंक के पीछे गली में किसी ने धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग व बैंक के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी व बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे। जैसे ही बैंक का दरवाजा खोला तो बैंक से धुंए का गुब्बार निकला। बैंक में धुंए को कम करने के लिए पीछे एक स्टैंडिंग पंखा लगाया गया। जिसने धुंए को बैंक से बाहर फेंका।

धुंआ कम होने के बाद बैंक में दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास करके आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बैंक में लगी बैटरी में आग लगना बताया जा रहा है। अगर समय पर आग का पता नहीं चलता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत तो यह रही कि इस आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

बैंक के सहायक मैनेजर सौरव जैन ने बताया कि आग का समय पर पता लग गया और उस पर काबू पा लिया गया। ओवर हीटिंग के कारण बैटरी में आग लगी थी। ब्रांच का सारा रिकार्ड व अन्य उपकरण पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : Jind News : फर्नीचर फैक्टरी में लगी आग, लाखों का फर्नीचर जला