Jind News : बिजली कर्मियों ने एसई कार्यालय पर किया प्रदर्शन

0
69
Jind News : बिजली कर्मियों ने एसई कार्यालय पर किया प्रदर्शन
एसई कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते यूनियन नेता।
  • प्रदर्शन के बाद बिजली मंत्री और एसीएस को भेजा ज्ञापन

Jind News (आज समाज) जींद। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की राज्य कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार लघु सचिवालय में स्थित निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करके अधीक्षक अभियंता के माध्यम से बिजली मंत्री व अतिरिक्त सचिव पावर को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल सचिव धर्मबीर भंभेवा ने की। जबकि संचालन जींद यूनिट प्रधान राकेश ईक्कस ने किया।

सर्कल सचिव धर्मबीर भंभेवा व राज्य उपप्रधान संजीव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में यह तीसरी कड़ी है। पहले सब डिवीजन लेवल पर, इसके बाद कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन भेजे गए। बुधवार को एसई कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

तबादला नीति के बहुत नुकसान

उन्होंने बताया कि बिजली जैसे जोखिम विभाग में आन लाइन तबादला नीति के बहुत ज्यादा नुकसान है। बिजली जैसे विभाग में जितना ज्यादा अनुभव होगा उतना कार्य जल्दी व सावधानीपूर्वक होगा। ठेकेदारी प्रथा के कारण बिना स्टाफ  की जानकारी के हर रोज नई लाइन खड़ी होती है। नये कर्मचारी को कार्य करने में दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है। ऐसे ही आफिस में कार्य करने वाले क्लर्कों के पास भी जितना ज्यादा अनुभव होगा, कार्य उतना जल्दी होगा।

बिजली विभाग में सब डिविजन और डिविजन व सर्कल आफिस की हर सीट का कार्य अलग-अलग है। जब तक सब डिविजन का कार्य सिखते, तब तक दूसरी तबादला नीति का समय हो जाता है। ये आन लाइन तबादला नीति ने तो कर्मचारियों के हित में न आम जनता के हित में न किसी ने मांग की है।

लोड के अनुसार रेगुलर भर्ती करे

मैनेजमैंट सरकार के दबाव लागू करना चाहती है और आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन इसका लगातार विरोध करेगी। अगर सरकार विभाग और कर्मचारी हित में कार्य करना चाहती है तो लोड के अनुसार रेगुलर भर्ती करे। जोखिम का कार्य करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता लागू करें।

कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे। सरकारी विभागों का निजीकरण बंद करें। प्रदर्शन को राज्य कमेटी सदस्य किशन, सफीदों के प्रधान पंकज भाटिया, संदीप गिल, रविंद्र सैनी, कपिल ढुल, नरवाना प्रधान विक्रम संधू ने भी सम्बोधित किया।

यह भी पढ़े : Jind News : देश की तकनीकी मजबूती पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की देन : रिषीपाल