Jind News : इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, स्टेनो ट्रेड बनी छात्रों की पहली पसंद

0
74
Jind News : इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, स्टेनो ट्रेड बनी छात्रों की पहली पसंद
दाखिले के लिए दस्तावेज का सत्यापन करवाने आए छात्र।
  • आईटीआई में दाखिले को लेकर छात्राओं ने करवाए दस्तावेज चैक

(Jind News) जींद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने अपनी-अपनी फीस जमा करवाई। इस बार कई  ट्रेडों जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट,  इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक,  स्टैनोग्राफर (हिंदी),  (इंग्लिश) आदि में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन ट्रेडों में सीटों के अनुपात में प्रतिस्पर्धा अधिक रही है।

राजकीय आईटीआई जींद के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा चयनित विद्यार्थियों को मोबाइल संदेशों और फोन कॉल्स के माध्यम से सूचना दी जा रही है ताकि वे निर्धारित समय में दाखिला ले सकें। संस्थान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी प्रथम मेरिट सूची में चयनित हुए हैं वे आठ जुलाई तक अपने दस्तावेजों की जांच करा सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित विद्यार्थी नौ जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा कराकर अपने दाखिले की पुष्टि कर सकते हैं।

जींद शहर में दो राजकीय आईटीआई संस्थान

गौरतलब है कि जींद शहर में दो राजकीय आईटीआई संस्थान हैं। जिनमें आईटीआई जींद और आईटीआई (महिला) शामिल है। इन दोनों संस्थानों में कुल 1216 सीटें उपलब्ध हैं। इन पर दाखिले के लिए जारी की गई प्रथम मेरिट सूची में कुल 811 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें से आईटीआई जींद में 944 सीटों के लिए 666 चयन हुए हैं। जबकि 272 सीटों के लिए 145 चयन महिला आईटीआई में हुए हैं।

हालांकि अब तक केवल 71 विद्यार्थियों ने ही दोनों संस्थान में दाखिला प्रक्रिया पूर्ण की है। अभी भी कई सीटें खाली हैंए जिन्हें भरने के लिए दूसरी मेरिट सूची 11 जुलाई को जारी की जाएगी। जो विद्यार्थी पहली सूची में चयनित नही हो सके, उन्हें अगली सूची में शामिल होने का अवसर मिलेगा। प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर दस्तावेजों की जांच और फीस भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करेंए ताकि उनकी सीट सुरक्षित की जा सकें।

यह भी पढ़े : Jind News : समाधान शिविर में मिल 9449 शिकायतें, केवल दो प्रतिशत पेंडेंसी शेष