Jind News : स्थायी भर्तियों को पुराने सीईटी के तहत पूरा करने की मांग

0
94
Jind News : स्थायी भर्तियों को पुराने सीईटी के तहत पूरा करने की मांग
ज्ञापन सौंपने आए युवा।
  • यदि भर्तियां जल्द पूरी नहीं हुई तो कई युवा हो जाएंगे उम्रदराज

(Jind News) जींद। प्रदेश में निकाली गई स्थाई भर्तियों को पुराने सीईटी के तहत पूरा करने की मांग उठाई। बुधवार को जिलाभर से सैंकड़ों अभ्यर्थी लघु सचिवालय पहुंचे। उन्होंने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पुराने सीईटी के तहत भर्ती पूरी करने की मांग की। इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने आए प्रदीप, अमनदीप, अजय, कमल, मंदीप, कुलदीप,  विक्रम, अमित, रोबिन, राहुल का कहना था कि प्रदेश सरकार ने काफी समय पहले 5600 पुलिस, स्टैनो, गु्रप 29,  गु्रप 31, 58, 59 और 60 भर्ती सीईटी के तहत निकाली गई थी लेकिन इन भर्तियों को सरकार ने पूरा नहीं किया। इसको लेकर कई बार पंचकूला जाकर मांग भी उठाई लेकिन बोर्ड ने उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की।

5600 पुलिस भर्ती और अन्य कई भर्तियों को सात और आठ साल का लंबा समय हो चुका

उनका कहना था कि 5600 पुलिस भर्तीए जो कि वर्ष 2022 में लिए गए सीईटी के तहत होनी थी जो कि अभी तक लटकी हुई है। 5600 पुलिस भर्ती और अन्य कई भर्तियों को सात और आठ साल का लंबा समय हो चुका है। जिससे इतने सालों से तैयारी करने के बाद भी उनकी नौकरी लगने का सपना एक सपना बनकर रह गया है।

इतने लंबे समय से तैयारी करने के बाद यह भर्ती पूरी नहीं हुई और हमें शारीरिक ेऔर मानसिक प्रताडऩा मिल रही है। यदि यह भर्ती अगले सीईटी में चली गई तो बहुत सारे अभ्यर्थी उम्रदराज हो जाएंगे और बेरोजगार रह जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि सभी रूकी हुई भर्तियों का परीक्षा शेडयूल जारी करें और उन्हें तुरंत पूरा करवाए।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला कारागार में लगी अदालत