Jind News : ग्रुप डी मेडिकल करवाने के लिए उमड़ी अभ्यार्थियों की भीड़

0
82
Jind News : ग्रुप डी मेडिकल करवाने के लिए उमड़ी अभ्यार्थियों की भीड़
सीएमओ कार्यालय के बाहर मेडिकल फार्म जमा करवाने के लिए लगी चयनित अभ्यार्थियों की लगी भीड़।
  • पुलिस तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने मिल कर संभाला मोर्चा,
  • पूरा दिन रहा अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल

(Jind News) जींद। नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी भारी संख्या में ग्रुप डी के तहत चयनित अभ्यार्थियों को नौकरी के लिए जरूरी मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे। अस्पताल के एक्स-रे व ईसीजी कक्ष के बाहर ग्रुप डी में चयनित अभ्यार्थी धक्का-मुक्की करते रहे। इसके बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, डिप्टी एमएस के कमरों के बाहर भी लंबी लाइनें रही। चयनित अभ्यार्थियों की धक्का-मुक्की को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वयं कमान संभाली और शांति से मेडिकल प्रक्रिया पूरा करवाने के दिशा-निर्देश दिए।

चिकित्सकों ने युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया और उनके मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए। मेडिकल के लिए पूरा पैनल बैठा रहा और मेडिकल बोर्ड द्वारा अभ्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण किया गया। खुद सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली, डिप्टी सीएमओ डा. प रमेश पांचाल ने व्यवस्था बनवाने का काम किया। ग्रुप डी में चयनित हुए प्रत्येक अभ्यार्थी को इस बात की जल्दी थी के उसका जल्द से जल्द मेडिकल हो। इसके लिए नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों से रिश्तेदारी भी निकाली गई।

जिसकी रिश्तेदारी निकल आई उसका थोड़ा जल्द मेडिकल प्रक्रिया पूरी हुई और जिसकी रिश्तेदारी  नही निकली, उसे थोड़ा विलम्ब से अपनी मेडिकल प्रक्रिया को पूरा करवाया। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि मेडिकल प्रक्रिया लंबी है। सबसे पहले ओपीडी के स्लिप कटवानी होती है। इसके बाद फिजिशियन द्वारा रक्त जांच, यूरिन टैस्ट लिखता है। इसके बाद लैब में चयनित अभ्यार्थी को सैंपल देने होते हैं।

150 से अधिक अभ्यार्थियों के मेडिकल प्रक्रिया पूरी कर प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए

सैंपल देने के बाद ईएनटी, नेत्र चिकित्सक, सर्जन से मेडिकल जांच करवाता है। सैंपल रिपोर्ट के बाद फिर फिजिशियन रिपोर्ट देता है। सभी चिकित्सकों के हस्ताक्षर के बाद डिप्टी एमएस व फिर सीएमओ द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं। रिकार्ड दर्ज करने के बाद मेडिकल की प्रति आवेदक को दे दी जाती है। 150 से अधिक अभ्यार्थियों के मेडिकल प्रक्रिया पूरी कर प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। दो दिन से लगातार चयनित अभ्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण करके उनके प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़े : Jind News : इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, स्टेनो ट्रेड बनी छात्रों की पहली पसंद