Jind News : केमिस्ट को बिना चिकित्सक की पर्ची के एमपीटी किट बेचते गिरफ्तार किया

0
114
Jind News : केमिस्ट को बिना चिकित्सक की पर्ची के एमपीटी किट बेचते गिरफ्तार किया
कार्रवाई करते हुए टीम।
  • जिला ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करी संयुक्त कार्रवाई

(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफीदों में एक केमिस्ट को बिना चिकित्सक की पर्ची के एमपीटी किट बेचते गिरफ्तार किया है। केमिस्ट एमपीटी किट का बिल भी दिखाने में नाकाम रहा। जिला ड्रग कंट्रोलर की शिकायत पर शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सफीदों के हाजी वाला कुआं के निकट केमिस्ट की दुकान चलाने वाला बोधराज बिना चिकित्सक की पर्ची के एमपीटी किट बेचता है। जबकि बिना चिकित्सक की पर्ची के एमपीटी किट देना कानूनन जुर्म है। इसके अलावा एमपीटी किट का रिकार्ड भी होना जरूरी है। जिसके आधार पर जिला ड्रग कंट्रोलर गीता गोयल व डा.  प्रीति की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने योजना के तहत फर्जी ग्राहक को तैयार किया और दुकान के निकट अपनी फिल्डिंग लगा ली।

फिल्डिंग लगाए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैमिस्ट की दुकान में दस्तक दी

जिसके बाद फर्जी ग्राहक को बोधराज केमिस्ट की दुकान पर एमपीटी किट लेने भेजा गया। केमिस्ट बोधराज ने बिना चिकित्सक की पर्ची के फर्जी ग्राहक को 800 रुपये में एमपीटी किट थमा दी। इशारा मिलते ही फिल्डिंग लगाए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैमिस्ट की दुकान में दस्तक दी और एमपीटी किट तथा 800 रुपये की राशि को कब्जे ले लिया।

टीम ने जब कैमिस्ट बोधराज से एमपीटी किट को लेकर चिकित्सक की पर्ची तथा एमपीटी किट का बिल मांगा तो वह दिखाने में नकाम रहा है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने जिला ड्रग कंट्रोलर गीता गोयल की शिकायत पर केमिस्ट बोधराज के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का मंडी की गंदगी को दूर करने का अभियान जारी