Jind News : अग्रवाल परिचय सम्मेलन सात सितंबर को जींद में

0
66
Jind News : अग्रवाल परिचय सम्मेलन सात सितंबर को जींद में
जानकारी देते हुए राजकुमार गोयल। 
  • हरियाणा के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब इत्यादि राज्यों में भी बनाए जाऐंगे पंजीकरण केंद्र

(Jind News) जींद। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की बैठक अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज की जरूरत को देखते हुए आगामी सात सितंबर को जींद में उत्तर भारत स्तर का एक ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाए। बैठक उपरांत विस्तृत जानकारी देते हुए गोयल ने बताया कि आगामी सात सितंबर को जीन्द में उत्तर भारत स्तर का ऐतिहासिक विवाह योग्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

यह सम्मेलन आजतक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। सम्मेलन में हजारों की तादाद में अग्र बंधु उपस्थित होंगे। इस सम्मेलन में देश व प्रदेश से अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। परिचय सम्मेलन के लिए हरियाणा में 250 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए जाऐंगे। इसके अलावा आसपास के राज्यों दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,  चंडीगढ़ व पंजाब इत्यादि राज्यों में भी पंजीकरण करवाने की व्यवस्था रहेगी।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य योग्य युवक व युवतियों का परिचय करवाना

गोयल ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य योग्य युवक व युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध कराना है। बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग, रजत सिंगला,  बजरंग सिंगला, गोपाल जिंदल, सुशील सिंगला,  राजेश गोयल, जय भगवान सिंगला, नरेश अग्रवाल, सुभाष डाहौला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। रामधन जैन व सावर गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत है।

सम्मेलन से जहां मनपंसद रिश्ता मिलने में आसानी हो जाती है वहीं दहेज प्रथा जैसी बिमारी को रोकने में भी मदद मिलती है। स तरह के परिचय सम्मेलनों में भाग लेकर विवाह के लिए लड़का व लड़की ढूंढने से लेकर देखा-दिखाई जैसी बहुत सी परेशानियों से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़े : Jind News : बारिश ने बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत