Jind News : बुआना में हुआ प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम

0
111
Jind News : बुआना में हुआ प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम
बुआना में रात्रि ठहराव के दौरान शिकायतें सुनते हुए डीसी। 
  • बुआना सरकारी स्कूल में जल्द स्थापित होगा सोलर पैनल
  • घर द्वार पर जाकर आमजन की समस्याओं का समाधान करना है सरकार की अनूठी पहल: डीसी

(Jind News) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना सरकार की अनूठी पहल है। जिला प्रशासन का मुख्य ध्येय है कि आमजन को कोई परेशानी नहीं हो और उनकी समस्या का निवारण उनके घर द्वार पर ही हो। रात्रि ठहराव के दौरान मौके पर समस्या निवारण के साथ-साथ आमजन से विकासात्मक कार्यों के बारे में ही चर्चा की जाती है। जो मांगे नीतिगत है उन्हें सरकार को भिजवाने का कार्य किया जाएगा।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश कि वे अगले सप्ताह गांव में एक विशेष शिविर लगाए

डीसी मोहम्मद इमरान रजा गांव बुआना में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा डीसी के समक्ष बिजली कनैक्शन दिलवाने की गुहार लगाई। जिस पर डीसी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले सप्ताह गांव में एक विशेष शिविर लगाए और जितनी भी बिजली से संबंधित समस्याएं हैं उन्हें दूर करें। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की भी समस्या रखी। जिस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि इस गांव में पेयजल आपूर्ति को और सुदृढ़ किया जाएगा।

जिसका लगभग तीन करोड़ रुपये का अस्टिमेट सरकार को भेजा दिया गया है। जल्द ही इस दिशा में कार्य किया जाएगा। जिससे इस समस्या से निजात मिल सकेगी। डीसी ने नहरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के आसपास जितनी भी ड्रेन हैं, उनकी जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए ताकि बरसाती मौसम में जलभराव की कोई समस्या न आए। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा रखी गई अन्य समस्याओं में से अधिकतर का मौके पर निवारण हेतू अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल में सेलर पैनल लगाने की मांग की गई।

जल्द ही एक सोलर पैनल स्कूल में स्थापित करवा दिया जाएगा : डीसी 

जिस पर डीसी ने कहा कि जल्द ही एक सोलर पैनल स्कूल में स्थापित करवा दिया जाएगा। दो आंगनवाड़ी बनाने की मांग पर डीसी ने कहा कि पंचायत जगह मुहैया करवा दे तो गांव में आंगनवाड़ी केंद्र भी बना दिए जाएंगे। गांव में तालाब पर अमृत सरोवर योजना के तहत कार्य चल रहा है, उसी तालाब के नजदीक पंचायती जमीन पर पार्क बनाने की मांग ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई। जिस पर डीसी ने कहा कि इस जगह पर पार्क बनाई जाएगी। बाकी मांगों पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने कहा कि जो भी मांगें तय मापदंड पूरा करेंगी उन्हें जरूर पूरा करवा दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों, नशावृति जैसी चीजों को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक लोग खत्म कर सकते है। नशे की बुराई को हम सब ने मिलकर दूर करना है। अगर कहीं पर नशा तस्करी जैसी सूचना ग्रामीणों को मिलती है तो उसे तुरंत प्रशासन के साथ सांझा करें। उसकी मानस पोर्टल या टोल फ्री नंबर 1933, 112 पर दी जा सकती है।

युवाओं को नशे की बुराइयों से दूर रखें

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे से केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके परिवार की जिंदगी भी खत्म हो जाती है। इसलिए युवाओं को नशे की बुराइयों से दूर रखें। रात्रि ठहराव कार्यक्रम से पहले डीसी ने आंगनवाड़ी केन्द्र का दौरा करके निर्देश दिए कि आंनगवाड़ी में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखे।

डीसी ने स्कूल प्रांगण के सामने स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह तथा महाराजा सूरजमल की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ अनिल कुमार, एसडीएम जुलाना होशियार सिंह, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, आरटीए गिरीश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, गांव की सरपंच मूर्ति देवी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुधीर बुआना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में हुआ समर कैंप का उत्साहपूर्ण आगाज