Jind News : किसान की हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार

0
93
Jind News : किसान की हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
  • पुलिस ने आरोपित को लिया पांच दिन के रिमांड पर

(Jind News) जींद। गांव जलालपुरा खेत में शराब पीने के दौरान कहासुनी के चलते व्यक्ति की ईंटे मार तथा बीयर की बोतल घोंप कर हत्या करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से मृतक की बाइक, मोबाइल सिम तथा हत्या से संबंधित तथ्यों को जुटाएगी।

गौरतलब है कि गांव जलालपुरा निवासी बलजीत की गत 27 जून रात को खेत में ईंटें तथा बीयर की बोतल घोंप कर हत्या कर दी गई थी। मौके पर बिखरे सबूतों से साफ था कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर बलजीत की हत्या की गई। मृतक का बाइक तथा उसके फोन का सिम गायब था।

हिमांशु को गांव सुदरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया 

पुलिस ने मृतक के बेटे सौरभ की शिकायत पर गांव के ही हिमांशु, विजय तथा मनीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिमांशु को गांव सुदरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित हिमांशु को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान मृतक के बाइक, सिम तथा हत्या संलिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। आरोपित डीजे की दुकान पर कार्य करता है। सीसी फूटेज में आरोपित मृतक के बाइक से जाता दिखाई दिया था।

यह भी पढ़े : Gold Price Today : सोने की कीमत पहुंची उच्चतम स्तर पर , देखे भाव