Jind News : संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला

0
152
Jind News : संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला
मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन।
  • मृतका की सात माह पहले हुई थी शादी, परिजनों ने जताया मौत पर संदेह

(Jind News) जींद। गांव गोहियां में संदिग्ध हालात में महिला फांसी के फंदे पर लटकती मिली। ससुरालीजनों का कहना था कि महिला ने फांसी लगा कर जान दी है। वहीं मायका पक्ष ने हत्या का संदेह जताया है। दोनों पक्षो के बीच पंचायतों का दौर भी चला। आखिरकार मामला पोस्टमार्टम पर छोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी। अलेवा थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया है।

गांव गोहिया निवासी राहुल की पत्नी सपना (20) की गत दिवस संदिग्ध हालात के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मृतका का मायका पक्ष तथा अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। ससुराल पक्ष का कहना था कि सपना कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

संदेह जताया कि ससुरालीजनों ने हत्या की

उसी परेशानी के चलते उसने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। जब तक उसे उतारा जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की मां गांव लोहचब निवासी कविता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसने अपनी बेटी सपना की शादी लगभग सात माह पहले राहूल के साथ की थी। ऐसी कोई बात भी नही थी कि उसकी बेटी आत्महत्या करे। मृतका के गले तथा सिर में निशान है। उसने संदेह जताया कि ससुरालीजनों ने उसकी बेटी की हत्या की है।

महिला की संदिग्ध मौत को लेकर ससुराल तथा मायका पक्ष के बीच पंचायतों का दौरा चलता रहा। आखिकार मामला पोस्टमार्टम पर छोड़ दिया गया। रिपोर्ट में जो भी आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अलेवा थाना के जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्अम करा परिजनों को सौंप दिया और बिसरे को जांच के लिए लैबोरट्ररी भेज दिया गया।

यह भी पढ़े : Gold Price Today : सोने की कीमतों में फिर हुआ बदलाव ,देखे तोला भाव