Jind News : रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या

0
73
Jind News : रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या
छाती, गर्दन, पेट पर चाकू से किए 20 वार
  • छाती, गर्दन, पेट पर चाकू से किए 20 वार, एक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

(Jind News) जींद। गांव काबरछा में रंजिश के चलते शनिवार रात को चाकू से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। रविवार को उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद कर दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रीतम को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया

गांव काबरछा निवासी प्रीतम (30) और मनीष के बीच कुछ समय पहले कहासुनी हुई थी। तभी से मनीष गांव के ही प्रीतम से रंजिश रखे हुए था। शनिवार रात को मनीष अपनी दुकान से खेत की तरफ जा रहा था। तभी मनीष व अन्य ने प्रीतम पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रीतम को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

दो बेटियां के सिर से उठ गया पिता का साया

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। मृतक पूर्व सरपंच का बेटा था और तीन और डेढ़ साल की दो बेटियां हैं। जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। प्रीतम खेती का काम करता था और गांव में हरित करियाणा स्टोर किया हुआ है। बीते कल शाम करीब 8 बजे दुकान से प्रीतम खेत पर जा रहा था। रास्ते में पहले से मौजूद मनीष व दो अन्य युवकों ने प्रीतम को पकड़ लिया और छाती, गर्दन, पेट पर चाकू से 20 वार किए।

उचाना थाना पुलिस ने मृतक के छोटे भाई मोहन की शिकायत पर मनीष को नामजद कर के दो अन्य के खिलाफ  हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मोहन ने बताया कि उनकी मनीष के साथ किसी तरह की रंजिश भी नही थी। उनका आरोपितों के साथ बोलचाल तक नही था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उचाना थाना प्रभारी बलवान ने बताया कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में गांव के ही मनीष को नामजद कर के दो अन्य के खिलाफ  हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े : PF Balance Check : EPFO की वेबसाइट के इलावा कैसे चेक करे PF का बैलेंस