- उच्च अधिकारियों की समीक्षा में जींद प्रदेश में दूसरे स्थान पर
(Jind News) जींद। जिले में आयोजित हो रहे समाधान शिविर अब केवल शिकायत निवारण का मंच नही बल्कि जनता और प्रशासन के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी बनते जा रहे हैं। आमजन को राहत पहुंचाने वाले इन शिविरों की समीक्षा शुक्रवार को चंडीगढ़ से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस बैठक में जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक जिले में कुल 9449 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
जिनमें से लगभग 7937 मामलों का समाधान हो चुका है। केवल 160 प्रकरण शेष हैं, जिन पर संबंधित विभाग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लंबित मामले की स्थिति रियल टाइम में अपडेट होनी चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और आमजन को भरोसा मिल सके।
समाधान शिविर प्रशासन की जवाबदेही, संवेदनशीलता और सेवा भावना का जीवंत प्रमाण
उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की। उपायुक्त ने यह भी कहा कि समाधान शिविर प्रशासन की जवाबदेही, संवेदनशीलता और सेवा भावना का जीवंत प्रमाण बन चुके हैं। शहरी ही नही ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इन शिविरों में भाग ले रहे हैं। जिससे उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है और प्रशासन के प्रति विश्वास और गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का समाधान केवल दायित्व नही बल्कि सुशासन की बुनियाद है।
इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि जो शिकायतें अधिक पुरानी है, उन पर विशेष ध्यान देकर जल्द निपटाया जाए। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, सीईओ जिला परिषद अनिल दून, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम डा. आशीष देशवाल, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Jind News : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन