Jan Seva Dal Panipat : सेवा प्रेम त्याग का मतलब है जन सेवा दल

0
351
Jan Seva Dal Panipat
Jan Seva Dal Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Jan Seva Dal Panipat, पानीपत: स्वामी विशुद्धानंद जी महाराज की प्रेरणा से जनसेवा 40 वर्षों से समाज की सेवा कर रहा है। आज जन सेवा दल के सदस्य एंबुलेंस द्वारा कावड़ सेवा कर रहा है। हर शिव भक्तों के पैरों में छाले पड़े उनके पैरों पर नीली दवाई लगाई, जिन्हें भी चीज की दवाई की जरूरत हुई डॉक्टर की टीम के साथ उन सभी का इलाज किया। क्योंकि पानीपत में एक बड़ी कहावत है हर समस्या का हल जन सेवा दल। कहीं भी कोई आपदा आती है उनकी सेवा में जन सेवा दल हमेशा तत्पर रहता है। शिवरात्रि तक एंबुलेंस मेडिकल सेवा पूरे रास्ते में जन सेवा दल कर रहा है। सेवा में जन सेवा दल से चमन गुलाटी, अशोक कपूर, कमल गुलाटी, श्यामलाल खूंगर, डॉक्टर सुभाष रावल, ओमप्रकाश, राजपाल, राजू कथुरिया जयपुरी, जन सेवा दल की टीम ने इस सेवा में हर शिव भक्ति की दिल से सेवा की।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook