J-K Reasi Accident: भूस्खलन के दौरान वाहन पर गिरी चट्टान, SDM व बेटे की मौत

0
95
J-K Reasi Accident
J-K Reasi Accident: भूस्खलन के दौरान वाहन पर चट्टान गिरने से एसडीएम व बेटे की मौत
  • एसडीएस राजिंदर सिंह राणा और उनके बेटे की मौके पर मौत
  • परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे

SDM & Son Killed In Reasi- J-K, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन के दौरान एक बड़ी चट्टान के वाहन से टकरा जाने के कारण उसमें सवार उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) और उनके बेटे की मौत हो गई है और परिवार के अन्य लोग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार शाम सलुख इख्तर नाला इलाके में यह हादसा हुआ।

राजिंदर सिंह राणा और बेटे की मौके पर ही मौत

एक अधिकारी ने बताया कि एसडीएस (SDM) राजिंदर सिंह राणा (Rajinder Singh Rana) अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे। इस बीच रास्ते में भूस्खलन हो रहा था और इसी बीच एक बड़ा पत्थर उनके वाहन से टकराया, जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजिंदर सिंह राणा (Rajinder Singh Rana) और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर

अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल भेज दिया गया। 2011 बैच के अधिकारी राणा रामनगर के एसडीएम के पद पर तैनात थे।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य लोगों ने जताया शोक

राजिंदर सिंह राणा एक युवा जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक अधिकारी (जेकेएएस) थे। उनके निधन पर सभी वर्गों के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उन्होंने राणा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की।

घायलों के बेहतर इलाज के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश

राजभवन ने एक बयान में एलजी मनोज सिन्हा नेवरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और उन्हें घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने और राणा के परिजनों को सभी सहायता प्रदान करने को कहा है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Accident: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 3 जवान शहीद, 3 गंभीर