Israel-Hamas War: इजराइल के नए सैन्य अभियान के ऐलान के बाद हमास ने दुनिया से मांगी मदद

0
92
Israel-Hamas War
Israel-Hamas War: इजराइल के नए सैन्य अभियान के ऐलान के बाद हमास ने दुनिया से मांगी मदद

Israel-Hamas War Updates, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) द्वारा फ्लस्तीनी विद्रोही गुट हमास से बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में नया सैन्य अभियान शुरू करने के ऐलान के बाद हमास ने दुनिया से मदद की अपील की है। साथ ही युद्धविराम के लिए एक नया प्रस्ताव रखा है। बता दें कि आईडीएफ ने नए सैन्य अभियान को ‘आपरेशन गिदोन चैरियट्स’ नाम दिया है और इजरायली सेना का कहना है कि नए आपरेशन का मुख्य उद्देश्य बंधकों को रिहा करने के लिए हमास पर दबाव बनाना है।

बगदाद में चल रहा अरब लीग शिखर सम्मेलन

आईडीएफ ने नए प्लान का ऐलान ऐसे समय किया जब इराक की राजधानी बगदाद में अरब लीग शिखर सम्मेलन का 34वां सत्र चल रहा है। इजरायल सेनाओं के नए सैन्य अभियान से गाजा में पहले से ही गंभीर मानवीय संकट की चिंता और बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार पहले से ही वहां 20 लाख से अधिक फ्लस्तीनी भुखमरी झेल रहे हैं। नए सैन्य अभियान के कारण तनाव और बढ़ सकता है और नागरिकों को भी खतरा पैदा हो सकता है। इसी के मद्देनजर हमास ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद करने का आग्रह किया है।

व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की अपील  

हमास ने अरब लीग समिट के साथ एक बयान जारी करते हुए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ ही अरब लीग से कहा है कि वे गाजा पट्टी में जारी नरसंहार पर अंकुश लगाने और इजराइल के कब्जे पर बैन लगाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें। उसने कहा है कि आईडीएफ के इस तरह के सैन्य अभियान से स्थिति और भी मुश्किल हो सकती है।

क्रूर और व्यवस्थित विनाश अभियान की कड़ी निंदा

हमास के बयान में गाजा में इजराइली सेनाओं के क्रूर और व्यवस्थित विनाश अभियान की कड़ी निंदा भी की गई है। इसमें कहा गया है कि दम घुटने वाली नाकाबंदी व मानवीय मदद पर पूरी तरह रोक के साथ-साथ, रिहायशी इलाकों तथा आश्रयों पर तेज बमबारी के कारण सैकड़ों नागरिक या तो मारे गए हैं या जख्मी हो गए हैं। हमास ने बयान में उत्तरी गाजा में गंभीर होती स्थिति का भी जिक्र किया है। उसने कहा है कि उत्तरी गाजा में आईडीएफ ने सीधे तौर से विस्थापित फ्लस्तीनियों के शिवरों पर हमले किए हैं और 24 घंटों में इन हमलों 75 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War Update: चौतरफा घिरते दिख रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू