Israel Consul General: आपरेशन सिंदूर नाम ने मेरे दिल को छू लिया : कोब्बी शोशनी

0
119
Israel Consul General
Israel Consul General: आपरेशन सिंदूर नाम ने मेरे दिल को छू लिया : कोब्बी शोशनी

Kobbi Shoshani, Consul General of Israel On Operation Sindoor, (आज समाज), मुंबई: इजरायल ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘आपरेशन सिंदूर’ की सराहना की है और साथ ही भारत के प्रति मजबूत समर्थन व्यक्त किया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी ने कहा कि आपरेशन पर बहुत गर्व है। उन्होंने नाम को प्रेरणादायक और सटीक बताया।

ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह

भारत को आत्मरक्षा का अधिकार

शोशनी ने कहा, इजरायल आत्मरक्षा के इस अधिकार में भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है और मुझे लगता है कि यह भारत की ओर से बाकी दुनिया के लिए एक बहुत ही स्पष्ट संदेश है। आतंकवादियों को संदेश भेजना जरूरी था। यह आत्मरक्षा की कार्रवाई थी और मुझे इस आपरेशन पर बहुत गर्व है।

ये भी पढ़ें: PM Modi On Operation Sindoor: पूरा देश हमारी ओर देख रहा था, यह तो करना था

‘आपरेशन सिंदूर’ परिष्कृत, प्रतीकात्मक और प्रेरणादायक नाम

कोब्बी शोशनी ने भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों के नामकरण पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर नाम ने मेरे दिल को छू लिया। यह एक बहुत ही परिष्कृत, प्रतीकात्मक और प्रेरणादायक है। यह वास्तव में सटीक नाम है। शोशनी ने कहा कि भारत और बाकी दुनिया किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे वह वेट एशिया में हो या भारत में।

आतंकी गतिविधि कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे

इजरायली दूत भविष्य में तनाव बढ़ने को लेकर कहा, मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे यह कहना होगा कि आतंकियों को संदेश बहुत देना बहुत जरूरी था। आतंकी संगठनों को यह पता होना चाहिए कि इस तरह की कार्रवाई का जवाब प्रतिशोध से दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम अपनी प्यारी मातृभूमि के खिलाफ किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार

भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने भी भारतीय सशस्त्र बलों के ‘आपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से छिपने के लिए कोई जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें: Amit Shah ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ की बैठक