International Girl’s Day : बालिकाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई योजनाएं: उपायुक्त

0
547
International Girl's Day
International Girl's Day
  • घर से शिक्षण संस्थानों तक मुफ्त यात्रा की सुविधा
  • स्नातक स्तर तक ट्यूशन फीस माफी का मिलता लाभ
  • लाडली पेंशन योजना राशि में की बढ़ोतरी
Aaj Samaj (आज समाज),International Girl’s Day,पानीपत: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि सरकार बालिकाओं का उत्थान करने के लिए कट्टिबद्घ है। सरकार की योजनाएं बालिकाओं को पूरी तरह से समर्पित है। सरकार की मंशा बालिका उत्थान को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है। इन योजनाओं का लाभ लेकर बालिकाओं के लिए केन्द्र सरकार ने कई पहल की है, जो शिक्षा तक पहुंच, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और लैंगिक संवेदनशीलता में सुधार लाने समेत बालिकाओं को सशक्त बनाने पर केन्द्रित हैं। उपायुक्त ने बताया कि बालिका की मुस्कुराहट कायम रहे इसको लेकर सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जो प्रयास किए थे वे सार्थक साबित हो रहे हैं।

लाडली पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन राशि में बढ़ोतरी

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने लाडली पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन राशि में बढ़ोतरी की जो वर्तमान में 2750 रुपए मासिक है। इसी कड़ी में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत लाभ पात्रों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए नए-नए महाविद्यालय खोले गए हैं जिनमें कॉलेज जानी वाली छात्राओं की स्नातक स्तर तक की ट्यूशन फीस माफ की गई है। वहीं छात्राओं को घर से शिक्षण संस्थानों तक मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि राज्य सरकार बालिकाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है व इसके परिणाम धरातल पर साफ दिखाई पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 11 October 2023 : व्यापारी वर्ग काम के साथ साथ कर्मचारियों पर भी बनाए रखें नजर, पढ़ें आज का राशिफल

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.