National News Hindi : प्रदूषण पर राजनीति न करके इसका समाधान निकालें : प्रियंका गांधी

0
97
National News Hindi : प्रदूषण पर राजनीति न करके इसका समाधान निकालें : प्रियंका गांधी
National News Hindi : प्रदूषण पर राजनीति न करके इसका समाधान निकालें : प्रियंका गांधी

कांग्रेसी सांसद ने केंद्र और दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

National News Hindi (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या प्रदूष्ज्ञण बन चुका है। हालांकि अभी सर्दी का सीजन शुरू नहीं हुआ है और राजधानी दिल्ली पूरी तरह से जहरीले धुंए की चादर में लिपटी हुई है। इसके चलते बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर लगातार प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ जहां आम आदमी पार्टी दिल्ली की भाजपा सरकार को कोस रही है तो वहीं मौजूदा भाजपा सरकार दिल्ली की पूर्व सरकार पर इसका ठीकरा फोड़ने में लगी हुई है। इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है।

दिल्ली में प्रदूषण का मौजूदा स्तर चिंताजनक

कांग्रेसी सांसद ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली की हवा में लौटना वाकई परेशान करने वाला है। इस शहर को प्रदूषण ने मानो उस पर एक धुएं और ग्रे रंग का चादर डाल दिया हो। आगे उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब अपनी राजनीतिक मजबूरियों की परवाह किए बिना एकजुट होकर प्रदूषण के बारे में कुछ कदम उठाएं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रियंका ने पीएम और सीएम से की खास अपील

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस भयावह स्थिति को कम करने के लिए वे जो भी कदम उठाएंगे, हम सब उनका समर्थन और सहयोग करेंगे। साल दर साल दिल्ली के नागरिक इस जहरीलेपन का शिकार होते हैं और उनके पास कोई उपाय नहीं है। सांस की समस्याओं से जूझ रहे लोग, रोजाना स्कूल आने-जाने वाले बच्चे और खासकर बुजुर्गों को इस गंदी धुंध को दूर करने के लिए तुरंत काम करने की जरूरत है। प्रियंका गाांधी ने इस मामले पर तुरंत कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम रेखा गुप्ता से अपील की है।

गंभीर कैटेगरी में दिल्ली की वायु का स्तर

राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। आज यानी रविवार को एक बार फिर क्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली में एम्स और आस-पास के इलाकों में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया है। 421 एक्यूआई गंभीर कैटेगरी है। बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है और आंखों में जलन की समस्या भी हो सकती है।