Aaj Samaj (आज समाज), INSO Foundation Day Celebrations,पानीपत : जननायक जनता पार्टी की युवा टीम ने बूथ योद्धा कार्यक्रम के तहत पानीपत-ग्रामीण हल्के के गांव गांजबड़, ददलाना, बड़ौली, कचरौली, महमदपुर, रजापुर-1, रजापुर-2 में जाकर बूथ योद्धा बनाने के लिए युवा टीम के साथ जनसंपर्क किया और जननायक जनता पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। इस दौरान जेजेपी युवा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता टीपू पौड़ियां ने युवाओं को 6 अगस्त को हिसार की अनाज मंडी में आयोजित होने वाले इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (इनसो) के 21 वें स्थापना दिवस समारोह छात्र हुंकार रैली में पहुंचने का न्योता भी दिया।
इनसो का 21वां स्थापना दिवस समारोह नया इतिहास रचेगा
उन्होंने कहा कि हिसार की अनाज मंडी में 6 अगस्त को 21वीं सदी में आयोजित होने वाला इनसो का 21वां स्थापना दिवस समारोह नया इतिहास रचेगा। इस समारोह में हरियाणा के साथ साथ अन्य प्रदेशों से भी छात्र हिस्सा लेंगे। इस समारोह में इनसो के संस्थापक व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कई अन्य प्रदेशों के छात्र नेता छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। इनसो के स्थापना दिवस समारोह में छात्र हुंकार रैली के दौरान छात्र हित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। समारोह में पहुंचने वाले सभी छात्र एकजुट होकर हरियाणा सरकार से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग को दोहराएंगे।
युवाओं व विद्यार्थियों में समारोह को लेकर पूरा उत्साह
उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव के माध्यम से हर वर्ग के छात्रों को राजनीति में पदार्पण करने का अवसर मिलता है और युवाओं व विद्यार्थियों में इस समारोह को लेकर पूरा उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों के लिए काम करना इनसो का उद्देश्य है। इनसो के माध्यम से गरीब व आम घर के बच्चे को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इनसो राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के मामले में भी सक्रिय है। इनसो के सदस्यों ने नेत्रदान व अंगदान का संकल्प लेकर रिकॉर्ड बनाया हुआ है। टीपू पौड़ियां ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इनसो के स्थापना दिवस समारोह में बहुत से प्रसिद्ध गायक व कलाकार छात्रों का मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। यो यो हनी सिंह, देसी रॉकस्टार एमडी, प्रांजल दहिया, गोल्डी गिल, एमसी स्क्वेयर, अल्फाज, गिरिक अमन व फाजिलपुरिया सहित कई कलाकार समारोह में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पानीपत ग्रामीण हल्के से नेता धर्मबीर राठी, सोमपाल मलिक, रोहित, विशाल देशवाल, संजू भाटिया आदि युवा मौजूद रहे।
- Toshakhana Case: इमरान को 3 साल जेल, पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया
- Tomato Prices: नई फसल आने के बाद सितंबर में घट सकते हैं टमाटर के दाम: केंद्र
- Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सेना के तीन जवान शहीद
Connect With Us: Twitter Facebook