Clerical Strike : सेवानिवृत कर्मचारी संघ हरियाणा ने दिया लिपिकीय वर्ग की हड़ताल को समर्थन    

0
179
Clerical Strike
Clerical Strike

Aaj Samaj (आज समाज), Clerical Strike,पानीपत : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा संबंधित (भारतीय मजदूर संघ) के बैनर तले हरियाणा राज्य के सभी सरकारी विभागों के लिपिकीय वर्ग की अनिश्चितकालीन हड़ताल 32वें  दिन में पहुंच गई है। यह अनिश्चितकालीन हड़ताल 5 जुलाई से आरंभ हुई थी। उक्त एसोसिएशन के जिला प्रधान सतवीर शर्मा ने बताया कि पूरे हरियाणा के अंदर लिपिकीय वर्ग अपनी एकमात्र मांग (लिपिक का वेतन 35400 हो)  को लेकर सड़कों और चौराहों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है।

 

सभी कर्मचारी काले कपड़ों में धरना स्थल उपस्थित हुए

शनिवार को जिला पानीपत में सेवानिवृत कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा मांग को जायज बताते हुए अपना संपूर्ण समर्थन दिया। शनिवार को सीएडब्ल्यूएस राज्य कार्यकारिणी की ओर से सभी जिलों में आज का दिन सरकार के विरोध में काला दिवस मनाया गया है, जिसकी पालना में जिला पानीपत में सभी कर्मचारी काले कपड़ों में धरना स्थल उपस्थित हुए भूख हड़ताल की निरंतरता में आज लेबर कार्यालय के सभी कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे। इस अवसर पर अरविंद शर्मा, महासचिव निशू हुड्डा, पूजा मलिक, पूनम, सोनिया रोमित, सुशील कुमार, रिंकू, संदीप, सुनील राजेश राठी खड़क सिंह, निशांत इत्यादि मौजूद रहे।

SHARE