Business News Hindi : टैरिफ की चिंता पीछे छोड़कर आगे बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

0
82
Business News Hindi : टैरिफ की चिंता पीछे छोड़कर आगे बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार
Business News Hindi : टैरिफ की चिंता पीछे छोड़कर आगे बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.488 अरब डॉलर की वृद्धि

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा की जा रही उच्च टैरिफ घोषणा के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि जारी है। यही कारण है कि विश्व की प्रमुख रेटिंग कंपनियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को अल्पकालिक बताया है। इनका मानना है कि भारत के उपभोक्ता और इसका विदेशी मुद्रा भंडार इसकी अर्थव्यवस्था की अहम ताकत है और इसी के बलबूते भारत इस चुनौती से जल्द ही पार पा लेगा।

695.106 अरब डॉलर हो गया विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.488 अरब डॉलर बढ़कर 695.106 अरब डॉलर हो गया। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में समग्र भंडार 4.747 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 693.618 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था। आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक, विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.924 अरब डॉलर बढ़कर 585.903 अरब डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की डॉलर की तुलना में मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।

शेयर बाजार की साप्ताहिक क्लोजिंग निराशाजनक

एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार ने साप्ताहिक क्लोजिंग पर निवेशकों को मायूस करते हुए शुक्रवार को बड़ा गोता लगा दिया। दिन की शुरुआत से ही बाजार में नकारात्मक रूझान हावी रहे और शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। जैसे-जैसे दिन में कारोबार का समय बीता शेयर बाजार नीचे गिरता रहा। परिणाम यह रहा कि शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी बिकवाली देखने को मिली।

जिससे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 81,306.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 708.94 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 81,291.77 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 213.25 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,870.50 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सोना सस्ता, चांदी हुई महंगी

गुरुवार की तेजी के बाद शुक्रवार को जहां सोने की कीमतों में हल्की कमजोरी दर्ज की गई वहीं चांदी ने अपनी चमक बिखेरने का सिलसिला जारी रखा। आभूषण कारोबार से जुड़ी व्यापारियों का कहना है कि इन दोनों कीमती धातुओं के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। शुक्रवार को सोने के दाम में आई कमजोरी के पीछे विशेषज्ञ वैश्विक स्तर पर सोने की कमजोर मांग को माना जा रहा है।

इसी के चलते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपए गिरकर 1,00,370 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपए गिरकर 1,00,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,000 रुपए बढ़कर 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,330.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हाजिर चांदी भी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : इस तरह बढ़ता गया भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात