छह दिन की तेजी के बाद करीब सात सौ अंक गिरा सेंसेक्स
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार ने साप्ताहिक क्लोजिंग पर निवेशकों को मायूस करते हुए शुक्रवार को बड़ा गोता लगा दिया। दिन की शुरुआत से ही बाजार में नकारात्मक रूझान हावी रहे और शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। जैसे-जैसे दिन में कारोबार का समय बीता शेयर बाजार नीचे गिरता रहा।
परिणाम यह रहा कि शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी बिकवाली देखने को मिली। जिससे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 693.86 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 81,306.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 708.94 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 81,291.77 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 213.25 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,870.50 पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजारों में रहा तेजी का रुख
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के बाजार मध्य सत्र में हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
गिरावट के पीछे यह कारण बताया जा रहा
निवेशकों का ध्यान जैक्सन होल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के आगामी वक्तव्यों की ओर भी गया। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से रुपया 27 पैसे गिरकर 87.52 (अनंतिम) पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी फंडों के प्रवाह और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट से घरेलू इकाई को निचले स्तर पर समर्थन मिला। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इस दौरान सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा लाभ में रहे।
गुरुवार को सेंसेक्स 82 तो निफ्टी ने 25 हजार किया था पार
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 143.87 अंक या 0.17 प्रतिशत उछलकर 82000.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 373.33 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 82,231.17 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 33.20 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,083.75 पर आ गया।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 87.25 (अनंतिम) पर बंद हुआ। गुरुवार को सबसे ज्यादा खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में दिखाई दी। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं पावर ग्रिड, इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अदानी पोर्ट्स पिछड़ने वालों में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : इस तरह बढ़ता गया भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात