Indian Cricket team New Sponsor : भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द मिलेगा नया स्पॉन्सर

0
57
Indian Cricket team New Sponsor : भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द मिलेगा नया स्पॉन्सर
Indian Cricket team New Sponsor : भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द मिलेगा नया स्पॉन्सर

बीसीसीआई ने जारी कि टेंडर, एशिया कप के बाद जर्सी पर होगा नया नाम

Indian Cricket team New Sponsor (आज समाज), खेल डेस्क : ड्रीम इलेवन पर प्रतिबंद के बाद बीसीसीआई ने उसे भारतीय क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर के रूप में हटा दिया था। इसके बाद अब वर्तमान में भारतीय टीम का कोई भी स्पॉन्सर नहीं है। एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम बिना किसी स्पॉन्सर के खेल रही है।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सर के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम को एशिया कप के बाद नया स्पॉन्सर मिल जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इससे उम्मीद है कि जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी पर एक नया नाम दिखाई देगा।

बीसीसीआई ने नियमों में किया बदलाव

नया स्पॉन्सर तलाशने से पहले बीसीसीआई ने नियमों में अहम बदलाव किए हैं। ज्ञात रहे कि बोर्ड ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे। इसके अनुसार, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने अपने आॅफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

बीसीसीआई ने बढ़ाई स्पॉन्सरशिप फीस

बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ा दिए हैं। नए रेट्स के अनुसार, बोर्ड बाइलैटरल (द्विपक्षीय) सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपए लेगा। जबकि मल्टीलैटरल (आईसीसी वर्ल्ड कप, एशिया कप और ट्राई सीरीज) टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपए लेगा। इससे पहले यह रेट क्रमश: 3.17 और 1.12 करोड़ रुपए थे। नई दरें एशिया कप के बाद लागू होंगी। इससे बोर्ड को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो सकती है, हालांकि अंतिम रकम बोली के नतीजों पर निर्भर करेगी।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया रवाना

एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है। एक तरफ जहां शुभमन गिल की करीब 14 माह बाद टीम में बतौर उपकप्तान वापसी हुई है। वहीं सितारों से सजी भारतीय टीम एशिया कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं भारतीय टीम क्रिकेट एशिया कप 2025 के लिए दुबई रवाना हो गई। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर और हार्दिक पंड्या गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। ज्ञात रहे कि टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी।