India Counter Attack: दो दिन में ही टूटी पाकिस्तान की हेकड़ी, सहयोगियों से मांगने लगा कर्ज

0
131
India Counter Attack
India Counter Attack: दो दिन में ही टूटी पाकिस्तान की हेकड़ी, सहयोगियों से मांगने लगा कर्ज
  • अंतरराष्ट्रीय समुदाय और वर्ल्ड बैंक से की अपील
  • इकनॉमिक अफेयर्स डिवीजन ने तत्काल मांगा लोन 
  • मांग के बाद पाकिस्तान की दुनिया भर में थू-थू

Pakistan Broke, Demanding Loan (आज समाज), नई दिल्ली: भारत के जोरदार काउंटर अटैक के अगले ही दिन आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान की हेकड़ी टूटने लगी है और वह अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से कर्ज मांगने लगा है और इस मांग के बाद पाकिस्तान की दुनिया भर में थू-थू होने लगी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कल रात पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में कई जगह झुंड में ड्रोन भेजे और हमले करने की कोशिश की लेकिन वह कहीं भी भारतीय प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने में विफल रहा।

भारत के हमलों से पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान

दरअसल, भारत के डिफेंस सिस्टम्स ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन्स व पड़ोसी मुल्क के अन्य फाइटर प्लैन को तबाह कर दिया। बताया जा रहा है कि भारत के हमलों से पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। दो दिन की जंग में ही पड़ोसी मुल्क की आर्थिक हालत खस्ती हो गई है। पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय व वर्ल्ड बैंक से तत्काल कर्ज मांगा है। इकनॉमिक अफेयर्स डिवीजन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस संबंध में गुरुवार सुबह एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया गया है।

जानिए पाक सरकार के टवीट में क्या मांग की गई

पड़ोसी मुल्क के सरकारी ट्वीट में कहा गया कि सरकार ने दुश्मन (भारत) के हमलों में भारी नुकसान का सामना किया है और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण दिए जाने का आग्रह किया है। पाक सरकार के ट्वीट में यह भी कहा गया है कि बढ़ते हमलों व शेयरों में बड़ी गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से तनाव कम करने में मदद की अपील करते हैं। हालांकि पाकिस्तान ने बाद में दावा किया है कि आर्थिक मामलों के विभाग का एक्स अकाउंट हैक हो गया है, जिसमें सहायता की गुहार लगाई गई थी।

पाकिस्तान की बदतर हालत को दर्शाता है ट्वीट

विश्लेषकों के अनुसार यह ट्वीट पाकिस्तान की बदतर हालत को दर्शाता है। इसके मुताबिक भारत-पाक संघर्ष में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने पड़ोसी मुल्क की सेना की भी कमर तोड़ दी है। पड़ोसी मुल्क को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियोें 22 निहत्थे लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है और इसके बाद से भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा है।

ये भी पढ़ें: PIB Fact Check: पाकिस्तानी तत्व भारतीय लोगों में डर पैदा करने के लिए फैला रहे झूठ