Britain PM India Visit Update : भारत और ब्रिटेन आज तय करेंगे बेहतर भविष्य का रोडमैप

0
66
Britain PM India Visit Update : भारत और ब्रिटेन आज तय करेंगे बेहतर भविष्य का रोडमैप
Britain PM India Visit Update : भारत और ब्रिटेन आज तय करेंगे बेहतर भविष्य का रोडमैप

पीएम मोदी और ब्रिटेन पीएम कीर स्टार्मर के बीच होगी अहम मुलाकात

Britain PM India Visit Update (आज समाज), नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपनी पहली भारत यात्रा पर कल भारत पहुंचे थे। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है और इस दौरान वे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात करेंगे। ज्ञात रहे कि अमेरिका द्वारा ब्रिटेन और भारत पर उच्च टैरिफ लगाने के बाद दोनों देश आपसी व्यापार को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत्त हैं और दोनों देशों के नेताओं की आज की बैठक बहुत अहम मानी जा रही है।

इस मुलाकात में दोनों देशों के साथ समयबद्ध कार्यक्रम विजन-2035 को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान स्टार्मर ने भारत-यूके विजन 2035 का समर्थन किया था। यह दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के संकल्प को दिखाता है। मुंबई में दोनों नेताओं की बैठक में इसको लेकर अहम चर्चा होगी।

विजन-2035 के रोडमैप की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विजन 2035 रोडमैप के तहत भारतझ्रब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान दोनों दिग्गज भारत-ब्रिटेन कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) और अन्य वैश्विक-क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विजन 2035 व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख स्तंभों में कार्यक्रमों और पहलों का एक केंद्रित है।

जीएफएफ में हिस्सा लेंगे मोदी और कीर

आज दोनों नेता जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट ( जीएफएफ ) के छठे संस्करण में भी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 दुनिया भर के नवप्रवर्तकों, नीति निमातार्ओं, केंद्रीय बैंकरों, नियामकों, निवेशकों, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के नेताओं को एक साथ लाने वाला कार्यक्रम है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), संवर्धित बुद्धिमत्ता, नवप्रवर्तन और समावेशन से प्रायोजित सम्मेलन का मुख्य विषय बेहतर दुनिया के लिए वित्त को सशक्त बनाना एक नैतिक और टिकाऊ वित्तीय भविष्य को आकार देने में प्रौद्योगिकी एवं मानवीय दृष्टिकोण की प्रगति पर प्रकाश डालता है।

जुलाई में पीएम मोदी ने की थी बड़ी घोषणा

ज्ञात रहे कि जुलाई में पीएम मोदी ने अपने इंगलैंड दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार को बढ़ाने की बात की थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक निर्यात के 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है और इस मकसद में ब्रिटेन सबसे उच्च प्राथमिकता वाला व्यापारिक साझेदार है। पीएम मोदी ने कहा था कि यह समझौता मात्र आर्थिक साझेदारी नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की योजना है।

भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, जेम्स एंड ज्वेलरी, सी फूड और इंजीनियरिंग उत्पादों को ब्रिटेन में बेहतर पहुंच मिलेगी। भारत के कृषि उत्पाद और प्रोसेस्ड फूड इंडस्ट्री के लिए ब्रिटेन के बाजार में बेहतर अवसर बनेंगे। वहीं ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस समझौते से ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में हर साल 4.8 अरब पाउंड (6.5 अरब डॉलर) प्रति वर्ष का योगदान होगा।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत को दुनिया ने विश्वसनीय साझेदार माना : पीयूष गोयल