Sonipat News: सोनीपत में भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

0
158
Sonipat News: सोनीपत में भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Sonipat News: सोनीपत में भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

किसी दूसरे लड़के के साथ शादी करना चाहती थी प्रीति, भाई ने समझाया, नहीं मानी तो मारी 5 गोलियां
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक भाई ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बहन शादीशुदा थी, लेकिन अब वह किसी ओर लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। भाई ने बहुत समझाया। जब वह नहीं मानी तो युवती के भाई ने तमंचा से 5 गोली मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया। वहीं युवती के पिता ने शिकायत में दामाद और उसके जीजा पर भी अपने बेटे को हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता राजकुमार के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 61(2) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

2019 में हुई थी प्रीति की शादी, अवैध संबंधों के शक में पति ने छोड़ा

बडवासनी गांव के राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रीति का विवाह वर्ष 2019 में पानीपत जिले के छाजुगढी गांव में सचिन के साथ हुआ था। उनका एक चार साल का बच्चा भी है। जानकारी के मुताबिक करीब 40 दिन पहले उनके दामाद सचिन उनकी बेटी प्रीति को उनके घर पर छोड़ गए थे। पति सचिन ने प्रीति के पिता राजकुमार को बताया था कि प्रीति किसी अन्य लड़के से बातचीत करती है। वहीं पिता राजकुमार ने आरोप लगाए हैं कि प्रीति के घर छोड़ जाने के बाद दामाद ने कई बार फोन पर प्रीति को गालियां भी दी।

इंस्टाग्राम पर यूपी के रहने वाले लड़के के संपर्क में आई प्रीति

जानकारी के मुताबिक, प्रीति कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के एक युवक के संपर्क में आ गई थी और जिसका पता उसके पति को लग गया था। इसके बाद प्रीति का पति उसे और उसके बेटे को मायके छोड़कर चला गया था। परमजीत बहन प्रीति से इसी बात को लेकर नाराज था। वह उसे समझाने की कोशिश कर रहा था।

युवक से शादी करना चाहती थी प्रीति

प्रीति जिद पर अड़ी हुई थी कि वह उत्तर प्रदेश के युवक के साथ ही शादी करेगी। प्रीति और परमजीत में झगड़ा बढ़ गया था। इससे गुस्साया परमजीत वहां से चला गया। मगर, कुछ देर बाद ही तमंचा लेकर लौटा और प्रीति को 2 गोली मार दी। प्रीति चिल्लाते हुए बाहर भागी तो परमजीत ने उसे भागते हुए 3 गोलियां और मारी। इससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद परमजीत वहां से भाग गया। उसे पकड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

दामाद व उसके जीजा ने बेटे को प्रीति की हत्या के लिए उकसाया

राजकुमार ने आरोप लगाया कि उनके दामाद सचिन ने उनके बड़े बेटे परमजीत को भी प्रीति के खिलाफ भड़काया। उन्होंने बताया कि परमजीत आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस गन्नौर में तैनात दामाद सचिन के जीजा विकास पर भी आरोपी परमजीत को प्रीति की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में हो सकती है बारिश

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पंजाब को अतिरिक्त 4500 क्यूसिक पानी देने के दिए आदेश