Mahendergarh News: महेंद्रगढ़ में बाइक सवार नेवी के जवान को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

0
69
Mahendergarh News: महेंद्रगढ़ में बाइक सवार नेवी के जवान को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी
Mahendergarh News: महेंद्रगढ़ में बाइक सवार नेवी के जवान को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

दोस्त को कनीना छोड़कर घर लौट रहा था धनौंदा निवासी रवि कुमार
Mahendergarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दोस्त को कनीना छोड़कर बाइक पर घर लौट रहे एक नेवी के जवान को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में नेवी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मृतक की पहचान गांव धनौंदा निवासी रवि कुमार के रूप में हुई। 26 वर्षीय रवि कुमार इंडियन नेवी में तैनात थे और चार दिन पहले ही रक्षाबंधन की छुट्टी लेकर अपने गांव धनौंदा आए थे। रवि 3 साल पहले इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे। रवि के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि हमारे तीनों भाइयों में यह सबसे छोटा था और 22 अप्रैल को ही उनकी शादी नसोंपर टपूकड़ा राजस्थान में हुई थी।

दोस्त को बस में बैठाने के लिए गए थे कनीना

बीती रात को करीब 9 बजे वह अपने दोस्त कुलदीप को बस में बैठाने के लिए बाइक से कनीना छोड़ने के लिए गए थे। कुलदीप किसी कंपनी में लगा हुआ है, जो अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। दोस्त को कनीना छोड़ने के बाद जब वह वापस जा रहे थे।

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

इसी दौरान रास्ते में ट्रक की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर गिरते ही रवि का सर फट गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर अपना ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

बाइक के नंबर से हुई पहचान

हादसे के बाद ही रात को ही 10 बजे के करीब जिला के सोशल मीडिया ग्रुपों पर वीडियो वायरल हो गई। रवि जो बाइक लिए थे। उसका नारनौल का नंबर था। जिससे लोगों ने उनकी पहचान कर कर ली।

ये भी पढ़ें : जींद में डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस को देख फ्लाईओवर से कूदा, टांग में आया फ्रैक्चर

ये भी पढ़ें : रोहतक में युवती को लेने आई यूपी पुलिस की टीम पर किया पथराव, गाड़ी की टक्कर से रिटायड एसआई की मौत