पौधे की देखभाल के लिए वन मित्र को दिए जाएगे 20 रुपए प्रति पौधा
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज करनाल में 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ओक्सीवन में त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने वन मित्र और एक पेड़ मां के नाम योजना की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि वन मित्र को 20 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे, वह वन मित्र अपने आप गड्ढा खोदेगा, अपने आप पौधा लगाएगा और पौधे का संरक्षण करेगा। दूसरी परियोजना यह होगी कि जिस तरह से 5 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम योजना शुरू की, उसी तर्ज पर यह योजना हरियाणा में भी शुरू होगी। जो भी व्यक्ति अपनी मां के नाम पेड़ लगाएगा। उस पौधे को वन मित्र को हैंडओवर करेगा और हमारा वन मित्र उसका संरक्षण करेगा, उसके लिए भी 10 रुपए प्रति पेड़ दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ ही 20 हजार पौधे विभिन्न संस्थाओं, नागरिकों, छात्रों, एनसीसी कैडेट द्वारा लगाए गए। सीएम ने पौधारोपण के अवसर पर सेलिब्रेट नेचर-सेलिब्रेट लाइफ का भी स्लोगन दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षों की महत्वता का गुणगान तो हमारे धर्म ग्रंथों में भी है। पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण के सजग प्रहरी है। पेड़ो की कटाई ज्यादा होने की वजह से तापमान 50 डिग्री से ऊपर तक चला गया। हम पेड़ तो काटते रहे लेकिन उस अनुपात में पेड़ लगा नहीं सके। कोविड में जिस तरह से आॅक्सीजन की कमी सामने आई थी, उसके बाद सरकार ने फैसला लिया था कि ओक्सीवन लगाए जाएंगे और करनाल की धरती पर ओक्सीवन का आज उद्घाटन किया गया है। पहले यहां पर 10 हजार पौधे लगे हुए थे और आज यहां 20 हजार पौधे ओर लगाए गए है।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
