Karnal News: करनाल में खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर नाबालिग बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

0
97
Karnal News: करनाल में खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर नाबालिग बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
Karnal News: करनाल में खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर नाबालिग बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में राज मिस्त्री सोनू की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मिस्त्री सोनू की हत्या उसी के नाबालिग बेटे ने की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटे ने अपने पिता की हत्या केवल इसलिए की क्योंकि उसका पिता उसे पैसे नहीं देता था और रोक-टोक ज्यादा करता था। इसी वजह से आरोपी नाबालिग अपने पिता से रंजिश रखने लगा था।

वहीं नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने के लिए करीब छह माह पहले गांव चौरा के युवकों पर हत्या का शक जाहिर कर दिया जिनकी उसके पिता से दुश्मनी थी। पुलिस ने वारदात के बाद से हर पहलू पर जांच पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें आरोपी नाबालिग ही आते-जाते दिखाई दिया। इसके बाद पूछताछ में नाबालिग का पूरा खेल खुल गया।

चारपाई पर पड़ा था खून से लथपथ शव

ऊंचा समाना गांव निवासी 40 वर्षीय सोनू रोजाना अपने घर से करीब 100 मीटर दूर पशु बाड़े में सोया करता था। बुधवार रात को भी खाना खाने के बाद वह अपने पशु बाड़े में सोने चला गया। सुबह करीब साढ़े छह बजे उसका बेटा विशाल दूध निकालने के लिए पशु बाड़े में पहुंचा तो चारपाई पर खून से लथपथ पिता के शव को देखा। पिता को इस हालत में देखकर बेटा जोर से चीखा। इसे सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

पुलिस को दी सूचना

लोगों ने मृतक की हालत को देख हत्या की आशंका जताई और तुरंत मधुबन पुलिस को सूचना दी। पड़ोसी ऋषिपाल ने बताया कि सोनू के मुंह, गले व सिर पर गहरी चोट थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल व एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को मृतक सोनू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह

गौरव कुमार थाना प्रभारी मधुबन ने बताया सीन आॅफ क्राइम और एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच की। पुलिस ने सबूतों के आधार पर नाबालिग को डिटेन किया और पूछताछ के बाद उसने सब कुछ कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, आज रहेगा साफ, धूप खिलेगी