Police tightened its grip on 270 accused : जुलाई माह में अवैध कारोबार से जुड़े 270 आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

0
52
In July, the police tightened its grip on 270 accused involved in illegal usiness
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा।

(Rewari News) आज समाज नेटवर्क,रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने माह जुलाई-2025 में चलाए गए स्पेशल अभियान के तहत अवैध कारोबारों मे संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वालों, सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वालो, अवैध हथियारों के शौकिन व ड्रग्स की तस्करी करने वालों 270 आरोपियों पर कड़ा प्रहार किया गया है।

इन आरोपियों के कब्जे से 17.21 ग्राम गांजा व 2.319 ग्राम स्मैक बरामद की है

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रेवाड़ी पुलिस ने माह जुलाई-2025 में 4 उदघोषित-जमानोत्तर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है। 7 अलग अलग मामलों में अवैध हथियारों के शौकीन 13 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4 अवैध देशी कट्टे, 3 देसी पिस्टल व 2 जिंदा रोंद बरामद किए गए। वहीं ड्रग्स की तस्करी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से 17.21 ग्राम गांजा व 2.319 ग्राम स्मैक बरामद की है।

जिला पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज किए गए और इन आरोपियों के कब्जे से 221.5 बोतल देशी शराब व 13 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की गई है। जुआ एवं सट्टा खाईवाली के 3 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10,220 रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस द्वारा 3 लाख 35 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत की चोरी हुई 5 बाइक, 1 ऑटो व 1 ट्रेक्टर को बरामद कर साथ ही वारदातों को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया। गृहभेदन एवं चोरी के मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे करीब 1 लाख रुपये की कीमत के चोरी किए गए सामान को बरामद किया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने माह जुलाई-2025 में जिला रेवाड़ी में लापता हुए 68 लोगों को तलाश कर उनके परिवार से मिलाकर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई। जिसमें 21 नाबालिक लडके-लडकी व 47 महिला-पुरुष शामलि है।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज, सीआईए स्टाफ तथा पीओ स्टाफ को विशेष निर्देश दिए है कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी जिला रेवाड़ी में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। जिला पुलिस ने आमजन से अपील है कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकि पुलिस थाना, चौकी, पुलिस कण्ट्रोल रूम या डायल 112 नम्बर पर दे सकते हैं।

ACB caught a Patwari red handed : एसीबी ने 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों दबोचा