Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में बिजली निगम में अप्रेंटिस पर लगे युवक की करंट लगने से मौत

0
83
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में बिजली निगम में अप्रेंटिस पर लगे युवक की करंट लगने से मौत
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में बिजली निगम में अप्रेंटिस पर लगे युवक की करंट लगने से मौत

मृतक 3 बच्चों का पिता था
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में करंट से युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। युवक बिजली विभाग में अप्रेंटिस पर लगा हुआ था। वह गांव बीजना में बिजली आपूर्ति लाइन ठीक कर रहा था। तभी पीछे से बिजली आपूर्ति लाइन चालू कर दी गई, जिस कारण युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक 33 वर्षीय फते सिंह गांव चंदेनी का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी अनुसार फते सिंह बीते करीब 6-7 साल से ठेकेदार के जरिए बिजली निगम में काम कर रहा था। वह अब वह एक साल की अप्रेंटिस कर रहा था। अप्रेंटिस के करीब ढाई माह बाकी थे

परमिट लेकर खींच रहा था तार

गत देर शाम को फते सिंह बीजना में बीजली आपूर्ति लाइन पर परमिट लेकर तार खींच रहा था। उसी दौरान पीछे से बिजली आपूर्ति लाइन चालू कर दी गई। जिससे फते सिंह करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीण उसे लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक के परिजनों ने बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। झोझू पुलिस थाना से सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई सुनिल कुमार ने बताया कि मृतक के भाई नरेंद्र के बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें उसने बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने बताया कि फते सिंह शादीशुदा था। वह तीन बच्चों का पिता था। उसके दो लड़की व एक लड़का है।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला