“फौजी की बेटी हूं… चुप नहीं रहूंगी!” भारत-पाक तनाव पर Preity Zinta का बयान, सेलेब्स को लताड़ा

0
92
"फौजी की बेटी हूं... चुप नहीं रहूंगी!" भारत-पाक तनाव पर Preity Zinta का बयान, सेलेब्स को लताड़ा

आज समाज, नई दिल्ली: Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने कमाल कर दिया है! उन्होंने उन सेलेब्स पर खुलकर अपनी राय रखी है जो भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पूरी तरह से चुप रहे।

‘आस्क मी एनीथिंग’ नाम से एक मजेदार सेशन

दरअसल, हुआ ये कि प्रीति जिंटा ने गुरुवार को ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ नाम से एक मजेदार सेशन रखा। इस दौरान लोगों ने उनसे उन सेलेब्स के बारे में कुछ कहने को कहा जिन्होंने न तो पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आलोचना की और न ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ में कुछ कहा।

सबकी अपनी-अपनी समझ होती है

इस पर प्रीति जिंटा ने बड़ी बेबाकी से कहा, “मैं सबके लिए नहीं बोल सकती। सबकी अपनी-अपनी समझ होती है। लेकिन, एक आर्मी मैन की बेटी होने के नाते और एक आर्मी परिवार से आने के कारण ये सारी बातें मेरे दिल के बहुत करीब हैं, इसीलिए मैं इस बारे में बोल रही हूं। मैंने एक सैनिक के धैर्य, पसीने, खून और आंसुओं को बहुत करीब से देखा है।

कभी-कभी मुझे लगता है कि एक सैनिक का परिवार उस सैनिक से थोड़ा मजबूत होता है। ” प्रीति ने आगे अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, “क्या आपने उन माताओं को देखा है जो हमारे देश के लिए अपने बेटों की कुर्बानी देती हैं?

वे पत्नियाँ जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी? वे बच्चे जिनके पिता या माँ कभी उनका हाथ नहीं थामेंगे? यह उनकी वास्तविकता है, और यह किसी की प्रशंसा या आलोचना से नहीं बदलेगी। इसलिए भगवान उन सभी को आशीर्वाद दें।”

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड