- परीक्षा केंद्र में अधीक्षक के अतिरिक्त किसी के पास फोन मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई : अभिषेक मीणा
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
HSSC Instructions for CET Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेन्द्र चौहान व डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार सीईटी परीक्षा की पवित्रता को कायम रखने के लिए प्रतिबद्घ है। जिला के सभी 70 केंद्र अधीक्षक सीईटी परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व नकल रहित वातावरण में इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा व एडीसी राहुल मोदी भी मौजूद रहे।
परीक्षा के लिए एसओपी जारी
एचएसएससी मेंबर भूपेंद्र चौहान ने कहा कि आयोग ने परीक्षा के लिए जो एसओपी जारी की है, उसकी पालना सुनिश्चित की जाए। इस एसओपी को सभी केंद्र अधीक्षक ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार परीक्षा की कार्यवाही को अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला खजाना अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि ओएमआर शीट और प्रश्न-पत्र के बॉक्स उनके कोड के अनुसार एक ही स्थान रखे जाएं। एक कोड के बॉक्स अलग-अलग जगह पर नहीं होने चाहिए। ट्रेजरी से लेकर परीक्षा कक्ष तक हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और बॉक्स रखने, खोलने व पेपर देने की सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे के सामने होगी। प्रश्न-पत्र की सील खोलने से पहले दो अभ्यार्थियों से यह लिखवाया जाएगा कि ओएमआर व पेपर दोनों सीलबंद लिफाफे में हैं। उसके बाद उनकी सील को खोला जाएगा।
परीक्षार्थियों की जांच व बायोमीट्रिक हाजिरी
भूपेंद्र चौहान ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे आयोग की एजेंसी द्वारा लगवाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान शिक्षण संस्था के सीसीटीवी बंद रहेंगे। परीक्षार्थियों की जांच व बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही टीम तैनात रहेगी। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यार्थियों को हाजिरी लगवाने के लिए अधिक समय तक नहीं खड़ा होना पड़े। परीक्षार्थी अपनी ओएमआर शीट में रोल नंबर, जन्म तिथि की जानकारी अवश्य भरें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि दिव्यांग अभ्यार्थियों का पेपर उनके गृह जिला में ही होगा और उनको भूतल पर ही कमरों में बैठाया जाएगा। उनके साथ एक मैट्रिक पास सहायक जा सकता है। केंद्र अधीक्षक भी दो-तीन विद्यार्थियों को दिव्यांग परीक्षार्थी की सहायता के लिए तैयार रखें।
आई कार्ड जारी किए जाएंगे
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के स्टाफ, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट आदि को आई कार्ड जारी करने के लिए पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस में कर्मचारी चयन आयोग के जिला समन्वयक का एक ऑफिस स्थापित किया जा रहा है। वहीं से उनको 24, 25 तारीख को कार्ड इश्यू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी रेवाड़ी में आएंगे, उनके लिए सब्जी मंडी में लोकल रुट के अनुसार बसों की व्यवस्था की गई है। यहां उनकी सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र अधीक्षक केवल अपने फोन का इस्तेमाल इमरजेंसी में करें। चेकिंग के समय किसी स्टाफ सदस्य के पास फोन मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज की बसें रवाना HSSC Instructions for CET Exam
डीसी ने बताया कि 26 व 27 तारीख को रेवाड़ी, धारुहेड़ा, बावल, कोसली बस स्टैंड व डहीना, कुंड एवं बेरली से रोडवेज की बसें सुबह चार बजे से गुरुग्राम तथा झज्जर जिला के लिए रवाना होंगी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा का कड़ा प्रबंध रहेगा।
इस अवसर पर मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, बावल के एसडीएम मनोज कुमार, कोसली एसडीएम विजय कुमार यादव, नगराधीश जितेंद्र कुमार, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत, डीआरओ प्रदीप देशवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र, डीएसपी रविंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में