इनको मिला सम्मान
गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी बीईओ बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव में डॉ एमकेके आर्य स्कूल पानीपत, सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल पानीपत, जीवीएम स्कूल सनौली रोड़ पानीपत, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल, बाल विकास स्कूल मॉडल टाउन पानीपत, एसडीवीएम सिटी पानीपत, एमएएसडी पब्लिक स्कूल, गीता वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोड़वाल माजरी, द मिलेनियम स्कूल पानीपत, एसडीवीएम हुडा, बाल विकास प्रोग्रेसिव स्कूल जाटल, सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल, आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड़ पानीपत ने सराहनीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन पानीपत और दर्शकों द्वारा की गई। डीईईओ पानीपत राकेश बूरा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में जिला कोऑर्डिनेटर जयपाल सरोहा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप मलिक का भरपूर योगदान मिला जिसके लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया। बीआरसी पानीपत बिक्रम सहरावत ने सभी स्कूल प्रमुखों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्राचार्या शिवानी कन्दौला, अंजू गर्ग, सिस्टर दीपा, बबीता भारद्वाज, अमिता कोचर, सत्यवान मलिक, नम्रता खेर, वकील चंद, गुलशन कुमार, राम मेहर, कांता खुराना, अनुपमा शाह, पुनीत कुमार, मेघा, प्रियंका कौशिक मौजूद रहे।
- Money Laundering Priyanka: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का भी नाम
- Cold Weather Update: कोहरे के आगोश में फिर दिल्ली से पंजाब-हरियाणा सहित समूचा उत्तर भारत
- Madhya Pradesh में बस व डंपर के बीच टक्कर, बस में आग से 13 लोग जिंदा जले
Connect With Us: Twitter Facebook