Madhya Pradesh में बस व डंपर के बीच टक्कर, बस में आग से 13 लोग जिंदा जले

0
107
Madhya Pradesh
आग में जली बस के अंदर का हाल और हताहतों को निकालते कर्मी।

Aaj Samaj (आज समाज), Madhya Pradesh, भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर के कारण बस में आग लगने से 13 लोग जिंदा जल गए। टक्कर के बाद बस पलट गई। तहसीलदार जीएस बैरवा ने बताया कि हादसा कल रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की तरफ आ रही थी और इसमें लगभग 30 लोग सवार थे। 16 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।

16 लोग बुरी तरह झुलसे

पुलिस के अनुसार गुना-आरोन रोड पर डंपर व बस के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। प्रशासन ने पुष्टि की है कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 13  झुलस गए हैं। डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।  झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे की कहानी चश्मीद की जुबानी

हादसे में बचे युवक अंकित कुशवाह ने बताया कि वह बस में आगे वाली सीट पर बैठा था। करीब आठ बजे होंगे, बस तेज रफ्तार में थी। इस बीच अचानक बस किसी चीज से टकरा गई और देखते ही देखते पलटकर घिसटने लगी। अंकित ने कहा, मैं फिर बेहोश हो गया था। जब आंख खुली तो बाहर आया। लोग अंदर से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे थे। कई तड़प रहे थे, चीख रहे थे। तीन से चार लोगों को मैंने और मेरे दोस्त ने निकाला। उसके बाद बस में आग लग गई।

मैंने लोगों को निकलवाया : अंकित

अंकित कुशवाह ने बताया आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी बस से बाहर नहीं निकल पाया। अंकित ने बताया कि सिकरवार बस सेमरी के पास ट्रक में भिड़ी है। बस में 30 के लगभग सवारी मौजूद थी। उसने कहा, मुझसे जब तक बना मैंने लोगो को निकलवाया फिर मेरा भी पैर दर्द करने लगा। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE