Honeypreet reached court on her first appearance after bail: जमानत के बाद पहली पेशी पर कोर्ट पहुंची हनीप्रीत

0
461

जमानत पर जेल से बाहर आई हनीप्रीत आज अपनी पहली पेशी पर पंचकूला कोर्ट पहुची। कोर्ट में उनके केस की सुनवाई हुई। हनीप्रीत बेहद साधारण तरीके से कोर्ट की सुनवाई के लिए पहुंची। केस की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होनी है। बता दें कि जमानत पर रिहा होने के बाद गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत ने सुनारिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम से मिलने की इच्छा जताई है। हनीप्रीत ने राम रहीम से मुलाकात के लिए सुनारिया जेल प्रशासन को पत्र लिखा है। सुनारिया जेल अधीक्षक ने सिरसा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूछा है कि हनीप्रीत की राम रहीम से मुलाकात को लेकर पुलिस को कोई एतराज है या नहीं। पुलिस अपनी रिपोर्ट में मुलाकात पर ऐतराज जता सकती है। दो सप्ताह पूर्व हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने जमानत दी थी।